
मध्य प्रदेश के रीवा से 70 किलोमीटर दूर एक गांव में बुधवार को जामुन के लालच में 6 जिंदगियां फंस गई। गांव के 6 लोग जामुन तोड़ने गए थे इसी बीच टमस नदी में अचानक पानी बढ़ गया। जान बचाने के लिए सभी लोग पेड़ पर चढ़ गए कि पानी कम होगा तो नीचे आएंगे लेकिन पानी कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा था।
दिन बीत गया और रात भी पेड़ में लटकते हुए इन लोगों ने गुजार दी। हर वक्त मौत का खतरा मंडरा रहा था लेकिन जामुन के पेड़ के आसरे 24 घंटे तक 6 लोग जिंदगी की जंग लड़ते रहे। अगले दिन सुबह प्रशासन को खबर लगी तो रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया।
तेज बहाव के चलते होम गार्ड के जवान नाव के सहारे पहुंचने की कोशिश कामयाब नहीं हो पा रही थी। आखिरकार प्रशासन ने सेना की मदद ली आसमानी आफत से बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से आए देवदूतों की कोशिशों की बदौलत आखिरकार सभी लोगों को बचा लिया गया।