
13 अप्रैल 2025 — ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘सुदृढ़ भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की प्रेरणादायी थीम के साथ भोपाल के दशहरा मैदान, बिट्टन मार्केट में आयोजित 7 दिवसीय अखिल भारतीय स्वदेशी महोत्सव मेला आज 13 अप्रैल को भव्य समापन की ओर अग्रसर है।
इस स्वदेशी मेले ने समस्त भोपालवासियों के सहयोग से नई ऊंचाइयों को छुआ। मेले में विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों, कलाकारों, उद्यमियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश पोरवाल ने कहा,
"भोपालवासियों का जोश और सहयोग इस मेले की आत्मा बना। मैं सभी आगंतुकों, कलाकारों और स्वयंसेवकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस आयोजन को गौरवपूर्ण बनाया।"
चित्रकला प्रतियोगिता: युवाओं की रचनात्मकता को मिलेगा मंच
मेले के अंतिम दिन 13 अप्रैल को शाम 5 बजे एक विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘सुदृढ़ भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे विषयों पर आधारित होगी।
स्थान: जनसंपर्क प्रदर्शनी स्थल, दशहरा मैदान, बिट्टन मार्केट
प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
समापन समारोह में होगी रंगारंग प्रस्तुतियां और यूथ सम्मेलन
अखिल भारतीय स्वदेशी संघ की ओर से आयोजित समापन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रहेगी। इस दिन को ‘यूथ डे’ के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कई NGO और सामाजिक संगठनों के सहयोग से ‘आत्मनिर्भर भारत एवं सुदृढ़ भारत’ विषय पर एक यूथ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं को अपनी बात रखने, प्रदर्शन करने और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अवसर मिलेगा।
श्री पोरवाल ने बताया,
"मध्यप्रदेश में पहली बार किसी संगठन ने इतने व्यापक स्तर पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर मेला और सम्मेलन का आयोजन किया है। यह मेला देश के नव निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है।"