मध्यप्रदेश में होगा औद्योगिक सर्वेक्षण

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: Digital Desk                                                                Views: 17410

21 नवम्बर 2016, भारत सरकार मध्यप्रदेश सहित देशभर में औद्योगिक सर्वेक्षण करेगी। इस सर्वेक्षण के तहत प्रदेश की करीब सत्रह सौ उद्योगों जिनका कि फैक्ट्री एक्ट के तहत पंजीयन है, का सर्वे होगा। इस संबंध में केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालयों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। यह सर्वे अगले वर्ष जून 2017 तक पूरा होगा तथा सर्वे के बाद छह माह के अंदर सर्वे रिपोर्ट जारी कर दी जायेगी।



सर्वे के तहत चुनिंदा उद्योगों को निर्धारित प्रपत्र भेजा जायेगा तथा उन्हें इसे भरकर मंत्रालय के पोर्टल पर इसे आनलाईन जमा करना होगा। इसके लिये इन चुने गये उद्योगों को यूजर आईडी एवं पासवर्ड मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जायेगा।



यह सर्वे वर्ष 2015-16 के लिये होगा क्योंकि इस अवधि के आंकड़े उद्योगों के पास उपलब्ध रहते हैं। इस सर्वे के माध्यम से उद्योगों की वृध्दि, संरचना, ढांचे जिसमें विनिर्माण प्रक्रिया, से संबंधित कार्यकलाप, मरम्मत सेवायें, गैस और जलापूर्ति एवं कोल्ड स्टोरेज से संबंधित कार्यकलाप शामिल हैं, के बारे में आंकड़े एकत्रित किये जायेंगे।



सर्वे में एकत्र की जाने वाली सूचना की प्रकृति दो हिस्सो में होगी। पहले हिस्से में उद्योग की परिसम्पत्तियों और देयताओं, रोजगार तथा श्रम लागत, प्राप्तियां, व्यय, निवेश की मदें- देशी अथवा आयायित, उत्पाद और उप उत्पाद, वितरण संबंधी व्यय आदि से संबंधित सूचनायें होंगी जबकि दूसरे हिस्से में श्रम सांख्यिकी के विभिन्न पहलुओं नामत: कार्यदिवस, श्रम दिवस जिनमें कार्य हुआ, अनुपस्थिति, श्रम कारोबार, श्रम के घंटे जिनमें कार्य हुआ, आय तथा सामाजिक सुरक्षा लाभ से संबंधित सूचना के बारे में होगा।



क्षेत्रीय सांख्यिकी कार्यालय भोपाल के एसएसओ आरके श्रीवास्तव के अनुसार, औद्योगिक सर्वेक्षण करने के आदेश आ गये हैं तथा इस माह के अंत तक सर्वे प्रारंभ कर दिया जायेगा। सर्वे की जानकारी आनलाईन पोर्टल के माध्यम से देनी होगी।



- डॉ नवीन जोशी

Related News

Global News