×

गरीब कल्याण एजेण्डा विशाल सभा में घोषित होगा

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: Bhopal                                                👤By: Digital Desk                                                                Views: 17566

24 नवम्बर 2016, बहुप्रतीक्षित गरीब कल्याण एजेण्डा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 4 दिसम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में विशाल सभा में घोषित करेंगे। इस सभा में स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित 25 हजार हितग्राहियों की रैली को संबोधित किया जायेगा। इस हेतु शासन-प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।



आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से कहा गया है कि उसके द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के कम से कम 3 हजार हितग्राहियों को रैली में सम्मिलित किया जाये। दोनों विभागों के पन्द्रह-पन्द्रह हितग्राहियों के उत्पादों की प्रदर्शनी हेतु चयन करना है तथा आयोजन स्थल पर उन हितग्राहियों के स्टाल लगवाया जाना है। इसके अलावा दोनों विभागों के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत पन्द्रह-पन्द्रह हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों (न्यूनतम तीस लाख रुपये तक की राशि के प्रकरण) का मुख्यमंत्री द्वारा वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार, इन दोनों विभागों की उक्त योजनाओं में पूर्व में दिये गये ऋण प्रकरणों तथा सफल हितग्राहियों की तीन मिनिट की एक फिल्म भी तैयार की जायेगी।



उक्त विशाल सभा में जबलपुर से 200, छिन्दवाड़ा से 400, सतना से 160 तथा सिंगरौली जिले से 200 हितग्राहियों को लाने का दोनों विभागों को लक्ष्य दिया गया है। आयोजन स्थल पर जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं शहडोल जिले से एक-एक स्टाल लगेंगे।



विभागीय अफसरों के अनुसार, गरीब कल्याण एजेण्डा घोषित करने के कार्यक्रम की आदिवासी एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और उसके अंतर्गत कार्यरत निगम-मंडलों को तैयारी करना है। इसमें कुल 25 हजार हितग्राही शामिल होंगे।





- डॉ नवीन जोशी

Related News

Global News