×

हम सभी को सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: Bhopal                                                👤By: प्रतिवाद                                                                Views: 17624

20 दिसम्बर 2016, राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंगके छात्रों के लिए सायबर सिक्योरिटी विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश सायबर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे रूस्तमजी ऑनलाइन सेफ्टी अवेयरनेस अभियान के तहत आयोजित इस सेमीनार में एडिशनल इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस निश्चल एन झारिया तथा सायबर सिक्यूरिटी विशेषज्ञ शोभित चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुरक्षा के संबंध में उपयोगी टिप्स दिये।



श्री झारिया ने सायबर अपराधों के बारे में जानकारी दी तो वहीं श्री चतुर्वेदी ने सायबर सिक्यूरिटीए आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा करियर ऑप्शन विषय पर विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त सायबर सेल के कोऑर्डीनेटर मनीष राय तथा सायबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट पंकज वर्मा ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया एवं छात्रों के प्रश्नों के जवाब भी दिए।



श्री झारिया ने कहा कि साइबर क्राइम के अपराध में 3 साल की सजा तथा 3 लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। हम सभी को सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। कुछ वेबसाइटें भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती हैं, ऐसी साइटों पर नहीं जाना चाहिए। आप जब कभी भी अपने पुराने गैजेट जैसे मोबाइल, टेबलेट या कम्प्यूटर आदि बेचें तो उसमें मौजूद डाटा ठीक तरह से डिलीट कर दें ताकि इसका दुरूपयोग न किया जा सके।



राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि तेजी से बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग तथा इस पर हो रहे वित्तीय लेनदेन तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान के चलते सायबर अपराधी सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल के लिए चुनौती बने हुए हैं। ऐसे में बहुत सतर्क रहने तथा नवीनतम तकनीक के जरिए इन पर अंकुश लगाने की जरूरत है।



समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना तथा ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ने इस सेमीनार को सामयिक व उपयोगी बताते हुए विद्यार्थियों से विशेषज्ञों द्वारा बताई गई बातों पर अमल करने को कहा साथ ही इव अवसर पर समूह की ओर से सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए

Related News

Global News