19 जनवरी 2017, अब स्कूल वाहन बच्चों के बैठे रहने पर पैट्रोल-डीजल नहीं भरा सकेंगे। उन्हें खाली वाहन ही पैट्रोल-डीजल पम्प पर ले जाकर ईंधन भराना होगा। ये ताजा निर्देश स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिये हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले में संचालित शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त स्कूल/सीबीएसई/विद्यालयों के प्रबंधक, प्राचार्यों को निर्देशित करें कि उनकर विद्यालय की स्कूल बसों में पैट्रोल पम्प पर ईंधन की आपूर्ति के समय स्कूल बस/वेन खाली हो अर्थात उसमें बच्चे न बैठे हों तथा बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये इन बसों में महिला कंडक्टर/परिचालक की भी व्यवस्था की जाये। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से इन निर्देशों का पालन प्रतिवेदन भेजने के लिये कहा गया है। ये निर्देश स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने तीन माह पूर्व एक बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिये थे परन्तु अधिकारियों ने अब जाकर इन पर अमल करते हुये सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उक्त प्रकार की व्यवस्था करने की हिदायत जारी की है। हांलाकि इन निर्देशों पर नियम बनाये जाने चाहिये थे और नियम का पालन न करने पर दण्ड की व्यवस्था की जानी चाहिये थी परन्तु अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया
- डॉ नवीन जोशी
बैठे बच्चों के साथ पैट्रोल-डीजल नहीं भरा सकेंगी स्कूल वाहन
Place:
Bhopal 👤By: PDD Views: 17541
Related News
Latest News
- नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024: भारत ने शीर्ष 50 में बनाई जगह
- इंडियन ऑयल ने मथुरा के ऐतिहासिक जल निकायों के जीर्णोद्धार के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- मोहन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, सैलरी में बंपर इज़ाफा
- इंजीनियरिंग की अधिकता: भारत के रोजगार संकट की नई कहानी, अधिक इंजीनियर, कम नौकरियां
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर