मध्यप्रदेश में 744 उद्योग आये व्हाईट केटेगरी में

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: प्रतिवाद                                                                Views: 17817

मध्यप्रदेश में 744 उद्योग व्हाईट केटेगरी में आ गये हैं तथा अब इन उद्योगों को डालने हेतु मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जल एवं वायु अधिनियम के अंतर्गत उत्पादन सम्मति नहीं लेना होगी। इससे पहले सिर्फ 36 प्रकार के उद्योग ही व्हाईट केटेगरी में थे।



यह कार्यवाही प्रदूषण बोर्ड की सम्मति हेतु सरलीकृत प्रक्रिया के अंतर्गत की गई है।

ज्ञातव्य है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित पाल्युशन इंडेक्स के आधार पर प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक उत्पादों को व्हाईट केटेगरी में रखे जाने संबंधी प्रावधान किया गया है तथा इसके अनुसार मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा परीक्षण किया



गया तथा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2016 में हुई चर्चा के परिपेक्ष्य में मप्र में विभिन्न औद्योगिक सेक्टर एवं विभिन्न उत्पादों के निर्माण में संलग्र औद्योगिक इकाईयों को व्हाईट केटेगरी में रखे जाने के संबंध में प्रदेश के उद्योग विभाग, ट्राईफेक एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर उनके सुझावों को सम्मिलित करते हुये 744 औद्योगिक सेक्टर एवं लघु उद्योगों को व्हाईट केटेगरी में रखा गया है।



व्हाईट केटेगरी उद्योगों को विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया है। पहला ग्रुप इंडस्ट्रीज/एक्टिविटीज/प्रोजेक्ट्स/प्रोडक्ट्स की है जिसमें कुल 161 उद्योग शामिल किये गये हैं जबकि दूसरा ग्रुप काटन, सिंथेंटिक, सिल्क एण्ड वूलन होजरी मेकिंग, वाशिंग आपरेशन्स की है जिसमें 47 उद्योग हैं। तीसरा ग्रुप वुड एण्ड बिना पावर वाले वुड प्रोडक्ट्स का है जिसमें 21 उद्योग हैं। चौथा गु्रप सिर्फ फिजिकल कटिंग वाले स्टेशनरी आईटम्स/एसेमब्लिंग/पेस्टिंग का है जिसमें 50 उद्योग हैं। पांचवा ग्रुप लेदर कटिंग एण्ड स्टिचिंग का है जिसमें 28 उद्योग शामिल किये गये हैं। छठवां ग्रुप इंजीनियरिंग एण्ड फ्रेब्रिकेशन यूनिट्स का है जिसमें 193 उद्योग सम्मिलित किये गये हैं। सातवां ग्रुप इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक आयट्म्स एसेम्बिलिंग का है जिसमें 33 उद्योग हैं। आठवां ग्रुप आटो पार्टस, कम्पोनेन्टस एण्ड उनसीलरीज एण्ड गेराज इक्युपमेंट का है जिसमें 59 उद्योग हैं। नौवां ग्रुप एसेम्बली आफ बायसायकिल्स, बेबी केरियेज एण्ड अदर्स स्माल नान मोटराईज्ड व्हीक्लस का है जिसमें 42 उद्योग शामिल किये गये हैं। दसवां ग्रुप एग्रीकल्चर इम्पीमेंट्स हैण्ड आपरेटेड टूल्स एण्ड एनीमल ड्रिवन इम्पलीमेंट्स मेड बाय फेब्रिकेशन का है जिसके अंतर्गत 6 उद्योग हैं। ग्यारहवां ग्रुप साईंटिफिक एण्ड मैथेमेटिकल इन्स्ट्रूमेंट्स मेनुफेक्चरिंग का है जिसमें 30 उद्योग हैं। बारहवां ग्रुप मेनुअल प्रेसेस वाला स्पोट्स गुड्स का है जिसमें 7 उद्योग हैं। तेरहवां ग्रुप क्लाक्स एण्ड वाच्स का है तथा इसमें पांच उद्योग हैं। चौदहवां ग्रुप अदर्स गुड्स बाय फिजिकल एसेम्बिलिंग का है जिसमें 24 उद्योग हैं। पन्द्रहवां ग्रुप अदर्स यूनिट्स का है जिसमें 29 उद्योग सम्मिलित किये गये हैं।



- डॉ नवीन जोशी







Madhya Pradesh Latest News





Related News

Global News