
5 मार्च 2017, स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी अधिकारी.कर्मचारियों की ई.सर्विस बुक को अद्यतन किया जाएगा तथा नए कर्मचारियों की यह सेवा पुस्तिका बनाई जाएगी। यह निर्देश राज्य शासन ने जारी कर दिए हैं। सभी संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि विभाग में कार्यरत समस्त अमले की ई.सर्विस बुक को सतत अद्यतन कार्य कराएं। ई.सर्विस बुक में जानकारी प्रतिवर्ष न्यूनतम दो बार क्रमशरू 1 जनवरी तथा 1 जुलाई की स्थिति में अपडेट करें।
ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग में कार्यरत अमले की वेतन एवं सेवा संबंधी जानकारी को ऑनलाइन एज्यूकेशन पोर्टल में ई.सर्विस बुक मोडयूल के माध्यम से दर्ज एवं सत्यापित किया जाता है। एज्यूकेशन पोर्टल एवं ई.सर्विस बुक में दर्ज जानकारी के आधार पर विभिन्न प्रशासनिक कार्य जैसे प्रमोशनए स्थानांतरणए संविलयनए पदक्रम सूचीए युक्तियुक्तकरण इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं।