16, अप्रैल 2017, मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में 11 कक्षा में अध्ययनरत आदिवासी बालिकाओं को शैक्षणिक सत्र वर्ष 2017-18 से नि:शुल्क सायकल राशि तो मिलेगा परन्तु अब उन्हें सायकल के रखरखव हेतु सायकल भत्ता नहीं मिलेगा।
नये सत्र में आदिवासी बालिकाओं को उनके बैंक खातों के माध्यम से सायकल क्रय करने हेतु राशि रुपये 3192 मिलेगी जिससे वे मनपसंद सायकल क्रय कर सकेंगी तथा क्रय करने के बाद उसकी रसीद स्कूल के प्राचार्य को देनी होगी। यह सायकल राशि कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत उन्हीं बालिकाओं को मिलेगी जिन्हें कक्षा नौ वीं में प्रवेश के दौरान सायकल राशि नहीं मिल पाई थी।
राज्य सरकार ने कक्षा छठवीं और कक्षा नौ वीं में प्रवेश लेने वाली आदिवासी बालिकाओं को नि:शुल्क सायकल देने की योजना कुछ वर्ष पूर्व प्रारंभ की थी। वर्ष 2013 से इन आदिवासी बालिकाओं को एक हजार रुपये अलग से सायकल के रखरखाव हेतु भत्ता भी स्वीकृत किया गया था। लेकिन अब इस रखरखाव भत्ते को समाप्त कर दिया गया है।
- डा.नवीन जोशी
आदिवासी बालिकाओं को अब नहीं मिलेगा सायकल भत्ता
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17498
Related News
Latest News
- लिंक्डइन पर डेटा स्क्रैपिंग के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी पर जुर्माना
- मोहन सरकार की 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक: 100% सिंचाई कवरेज, एमपी में हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना
- वैज्ञानिकों ने ‘5D मेमोरी क्रिस्टल’ पर संपूर्ण मानव जीनोम संग्रहीत किया, जो अरबों वर्षों तक जीवित रह सकता है
- भारत ने कनाडा के कॉलेजों पर मानव तस्करी के दावों की जांच शुरू की
- पीएम मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना की आधारशिला रखी, एमपी के सीएम मोहन यादव ने उन्हें बुंदेलखंड का 'भागीरथ' बताया
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना: बाबा साहब अंबेडकर के प्रति दोहरा रवैया उजागर