Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17280
5 मई 2017, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह के निर्देश पर पीआईयू बालाघाट के तीन इंजीनियर निलंबित कर दिये गये हैं। इन्हें ट्रॉमा सेंटर बालाघाट का कार्य गुणवत्ता विहीन और मापदण्डों के अनुरूप नहीं करवाने के आरोप में निलंबित किया गया है।
शासन द्वारा पीआईयू बालाघाट के संभागीय परियोजना यंत्री प्रकाश ग्रेवाल, परियोजना यंत्री पी.के. तिवारी और सहायक परियोजना यंत्री ऋपम काकोड़िया को निलंबित किया गया है। इनका मुख्यालय पीआईयू ग्वालियर रहेगा।