लोक निर्माण विभाग के 29 इंजीनियरों के तबादले

Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 18964

राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के 29 इंजीनियरों के तबादला आदेश जारी किये हैं।



अधीक्षण यंत्री :

एसएल सूर्यवंशी को मंडल-2 भोपाल से सागर, एआर सिंह को होशंगाबाद से मंडल-2 भोपाल, जीआर गुजरे को सागर से होशंगाबाद तथा आरएल भारतीय को नौगांव छतरपुर से गुना पदस्थ किया गया है।



कार्यपालन यंत्री :

संजय खाण्डे को कार्यालय ईएनसी भोपाल से प्रभारी अधीक्षण यंत्री मंडल-1 भोपाल, आरके जैन को मंडल-2 जबलपुर से कार्या. अतिरिक्त परियोजना संचालक पीआईयू जबलपुर, केके लच्छे को संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू से कार्या. अतिरिक्त परियोजना संचालक पीआईयू इंदौर, पीएस झानिया को संभाग खरगौन से कार्या. मुख्य अभियंता सेतु परिक्षेत्र भोपाल, राजेन्द्र कुमार गुप्ता को संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू बड़वानी से संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू आगर मालवा तथा जेएस चौहान को कार्यालय परियोजना संचालक पीआईयू भोपाल से कार्यपालन यंत्री वि/या संभाग ग्वालियर पदस्थ किया गया है।



सहायक यंत्री :

जावेद शकील को प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजगढ़ से संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू भोपाल, अजय बेन को संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू भोपाल से प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजगढ़, जीएस भलावी को प्रभारी कार्यपालन यंत्री उमरिया से कार्यालय मुख्य अभियंता सागर परिक्षेत्र, शंकरलाल को मंडला से प्रभारी कार्यपालन यंत्री उमरिया, एसएस ठाकुर को प्रभारी कार्यपालन यंत्री बुधनी से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू दतिया, सुनील कुमार कौरव को प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू रायसेन से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू बुधनी, राजकुमार हनुवंते को प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू दतिया से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू रायसेन, गिरिजेश शर्मा को प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू ्ररतलाम से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू धार, चन्द्रशेखर निम को प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू धार से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू रतलाम, रविन्द्र शर्मा को सारगपुर से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू अलीराजपुर, आसिफ मंडल को परियोजना यंत्री पीआईयू विदिशा से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू विदिशा, आरजी शाक्या को प्रभारी कार्यपालन यंत्री संभाग सतना से प्रभारी कार्यपालन यंत्री संभाग खरगौन, हृदेश आर्य को उपसंभाग गंजबासौदा से प्रभारी कार्यपालन यंत्री संभाग छिन्दवाड़ा, महेन्द्र पौनीकर को उपसंभाग-2 बालाघाट से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू सीधी, सुभाष पाटिल को उपसंभाग चिचौली संभाग बैतूल से प्रभारी कार्यपालन यंत्री संभग सतना, संकल्प गोलिया को परियोजना यंत्री पीआईयू गुना से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू बड़वानी तथा अजीत नागदेवे को प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू सीधी से कार्यालय परियोजना संचालक पीआईयू भोपाल पदस्थ किया गया है।





- डॉ नवीन जोशी

Related News

Global News