11 दिसंबर 2017। अब प्रदेश के नागरिक भी कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से राज्य सरकार की सायबर ट्रेजरी का आनलाईन नि:शुल्क उपयोग कर सकेंगे। इसके लिये राज्य के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। सायबर ट्रेजरी के माध्यम से दस हजार रुपये तक की राशि सरकारी खजाने में जमा हो सकेगी।
आदेश में कहा गया है कि शासकीय कोष में राशि जमा करने के लिये प्रदेश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन कामन सर्विस सेंटर से जुड़े समस्त नागरिक सुविधा केंद्रों के माध्यम से भी नागरिकों द्वारा डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डाट एमपी ट्रेजरी डाट ओआरजी पर सायबर कोषालय की सुविधा का उपयोग किया जा सकता है। प्रदेश में स्थापित नागरिक सुविधा केंद्र में रुपये दस हजार रुपये की सीमा तक शासन के खाते में जमा होने वाली राशि नागरिकों से प्राप्त कर नागरिकों की ओर से, वेबसाईट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डाट एमपी ट्रेजरी डाट ओआरजी पर सायबर कोषालय में जमा कर सकेंगे। नागरिक सुविधा केंद्र इस हेतु सायबर कोषालय के पेमेंट गेट वे का ही उपयोग करेंगे तथा जमा राशि की रसीद का प्रिंट यानि चालान नागरिकों को उपलब्ध करायेंगे। रसीद पर एजेन्सी बैंक द्वारा जारी चालान पहचान संख्या यानि सीआईएन तथा सायबर कोषालय द्वारा प्रदत्त चालान संख्या दर्ज होगी।
आदेश में आगे कहा गया है कि नागरिक सुविधा केंद्र द्वारा जारी उक्त रसीद तब तक, राशि के शासन के खाते में जमा होने का प्रमाण-पत्र नहीं होगी जब तक उस पर चालान संख्या दर्ज न हो। सीआईएन या चालान संख्या के आधार पर चालान की प्रति वेबसाईट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डाट एमपी ट्रेजरी डाट ओआरजी पर जाकर भी प्रिंट की जा सकेगी।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के विकासखण्ड स्तर तक करीब 26 हजार कामन सर्विस सेंटर हैं। अब इनके माध्यम से भी नागरिक सायबर ट्रेजरी का उपयोग कर शासन के खजाने में राशि जमा करा सकेंगे। कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से करों के भुगतान, बीमा, विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र आदि की सेवायें उपलब्ध होती हैं जिनके लिये राशि जमा करना होती है। इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
- डॉ नवीन जोशी
अब सायबर ट्रेजरी का उपयोग आम नागरिक भी कर सकेंगे
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2237
Related News
Latest News
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर
- छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- भारतीय तकनीकी और जर्मन विशेषज्ञता का समागम: औद्योगिक विकास की नई क्रांति - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "अबराज उमर": मक्का के दिल में बसा शांति और आध्यात्मिकता का एक मिश्रण
- ‘अज्ञानी, अहंकारी’ अमेरिकियों ने ट्रंप को चुना - हॉलीवुड स्टार