मध्यप्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने तक नहीं पहनूंगा फूलों की माला: सिंधिया

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: Admin                                                                Views: 2586

20 दिसंबर 2017। कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वो तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे जब तक किसान विरोधी बीजेपी के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार को सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेंगे.



अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मीरकाबाद पंचायत में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया. सिंधिया ने कहा, 'बीजेपी की मध्यप्रदेश सरकार किसान विरोधी है एवं किसानों पर गोलियां चलवाती है. इसलिए मैंने प्रण लिया है कि जब तक बीजेपी की सरकार को प्रदेश से उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक मैं फूलों की माला नहीं पहनूंगा.'



मुंगावली सीट वरिष्ठ कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेडा के निधन के बाद खाली हुई है और जल्द ही इस पर चुनाव होने की संभावना है.



राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चौहान अपने आप को जनता का पुजारी कहते हैं पर पुजारी ही भगवान ( जनता) को जेल के अंदर डाल रहा है. इसलिए चौहान को सत्ता से बेदखल करना चाहिए. सिंधिया ने आरोप लगाया कि चौहान जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं.



उन्होंने कहा, 'अब जब आपके गांव में मुख्यमंत्री चौहान आए, तो आप उनसे कह देना कि हमको चंदा मामा चाहिए. वो आपको चंदा मामा लाने की भी हां भर देंगे. इसलिए इनकी बातों में न आकर इनको एक पर्यटक की भांति खाली हाथ ही भेजना है.'





- भाषा

Related News

Global News