21 दिसंबर 2017। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ चालान पेश करने वाले भिंड जिले केअटेर एसडीओपी इंद्रजीत सिंह भदौरिया को हटा दिया गया है. राज्य सरकार ने उनके तबादला आदेश जारी करते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय अटैच किया है.
इंद्रजीत सिंह पर आरोप था कि उन्होंने सीनियर अधिकारियों को बताए बगैर विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर उन्हें फरार बता दिया. चालान में कमियां होने की वजह से कोर्ट ने ये चालान पुलिस को वापस कर दिया था. इसे लेकर हुई किरकिरी के बाद सरकार ने एसडीओपी को वहां से हटा दिया.
वहीं, इस कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए विधायक हेमंत कटारे ने सरकार पर निशाना साधा है. हेमंत कटारे ने एसडीओपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की मांग की है. विधायक हेमंत कटारे और एसडीओपी के बीच इससे पहले भी विवाद सामने आ चुका है.
दरअसल, भिंड जिले के अटेर विधानसभा से हेमंत कटारे के पिता सत्यदेव कटारे विधायक थे. उनके निधन की वजह से इसी साल हुए विधानसभा उपचुनाव में हेमंत कटारे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी.
उपचुनाव के दौरान हेमंत कटारे ने एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया का एजेंट बताकर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने की शिकायत चुनाव आयोग को की थी.
शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने एसडीओपी भदौरिया को हटा दिया था. बाद में सरकार ने भदौरिया को दोबार अटेर में ही पदस्थ कर दिया था.
कांग्रेस विधायक को फरार बताने पर एसडीओपी पर गिरी गाज, पुलिस मुख्यालय में अटैच
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 1961
Related News
Latest News
- 🧠 रूस में AI ले सकता है आधे सिविल सेवकों की जगह – मंत्री का बड़ा बयान
- ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’ बना वैश्विक आंदोलन, 60 से अधिक देशों से आए करीब एक लाख प्रतिभागी
- इंडियनऑयल के एक्स्ट्रापॉवर फ्लीट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025
- स्कोडा ऑटो इंडिया ने काइलैक के सफल लॉन्च के बाद नई स्कोडा कोडिएक को पेश किया
- मध्यप्रदेश से किंग कोबरा के गायब होने पर सीएम मोहन यादव की केंद्र से अपील —
- भोपाल के ताज लेकफ्रंट के 'हाउस ऑफ मिंग' में पेश हुआ नया पैन-एशियन मेन्यू — सिचुआन, कैंटोनीज़ और हुनान फ्लेवर्स का दिलचस्प संगम