25 दिसंबर 2017। अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र को उपचुनाव की तिथि घोषित होने के पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे एक और तहसील का तोहफा दे दिया है। बहादुरपुर नाम से बनने वाली नई तहसील को वर्तमान तहसील मुंगावली को तोडक़र बनाया जायेगा। इसके लिये राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
ज्ञातव्य है कि 11 सितम्बर 2017 को मुंगावली विधानसभा सीट वहां के कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन से रिक्त हो गई है तथा इस पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसकी भारत चुनाव आयोग कुछ ही दिनों में तिथि घोषित करने वाला है। नई सृजित की जाने वाली तहसील बहादुरपुर में वर्तमान तहसील मुंगावली के दो राजस्व निरीक्षक मंडल अथाईखेड़ा व बहादुरपुर शामिल किये जायेंगे तथा इन दोनों राजस्व निरीक्षक मंडलों के 35 पटवारी हल्का जिसमें 90 गांव हैं, नवीन तहसील बहादुरपुर में शामिल होंगे। नई तहसील बहादुरपुर के पूर्व में तहसील मुंगावली, पश्चिम में तहसील अशोकनगर, उत्तर पर तहसील पिपरई तथा दक्षिण में तहसील कुरवाई-सिरोंज पड़ेगी। बहादुरपुर के नई तहसील बनने पर वर्तमान तहसील मुंगावली में एक राजस्व निरीक्षक मंडल मुंगावली बचेगा जिसमें 36 पटवारी हल्के होंगे तथा इन पटवारी हल्कों में 111 गांव रहेंगे।
नवीन तहसील बहादुरपुर बनाने के पीछे उद्देश्य दिया गया है कि इससे क्षेत्र का प्रशासन समुचित एवं प्रभावी रुप से किया जा सकेगा। दरअसल उपचुनाव की तैयारी हेतु राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पिछले कई दिनों से मुंगावली जा रहे हैं तथा वहां के लोगों की उन्होंने यह समस्या देखी थी कि मुंगावली तहसील मुख्यालय दो राजस्व निरीक्षक मंडल अथाईखेड़ा व बहादुरपुर के लोगों को काफी दूर पड़ता है। इसीलिये नई तहसील बनाने की कवायद शुरु कर दी गई है। नई तहसील बहादुरपुर 18 फरवरी 2018 के बाद मूर्त रुप ले लेगी। अभी अशोकनगर में सात तहसीलें हैं तथा बहादुरपुर आठवी तहसील बनेगी।
पीथमपुर व सुठालिया भी बनेंगी नई तहसीलें :
इधर धार जिले की धार तहसील को तोडक़र नई तहसील पीथमपुर भी बनाई जायेगी। इसमें धार तहसील के दो राजस्व निरीक्षक मंडल नालछा एवं सागौर के 33 पटवारी हल्के मय 213 गांवों के शामिल होंगे। अभी धार जिले में आठ तहसीलें हैं तथा पीथमपुर नौवीं तहसील बनेगी। इसी प्रकार, राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील को तोडक़र नई तहसील सुठालिया बनाई जायेगी जिसमें वर्तमान ब्यावरा तहसील के दो राजस्व निरीक्षक मंडल सुठालिया एवं मलावर के 48 पटवारी हल्के मय 131 गांवों के सम्मिलित होंगे। इनका भी गठन 18 फरवरी 2018 के बाद हो जायेगा। राजगढ़ जिले में वर्तमान में सात तहसीलें हैं तथा सुठालिया आठवी तहसील बनेगी।
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अशोनगर जिले में मुंगावली तहसील को तोडक़र बहादुर नवीन तहसील बनाई जायेगी। इसका उपचुनाव से कोई संबंध नहीं है क्योंकि अभी उपचुनाव की तिथि ही घोषित नहीं हुई है। धार जिले में पीथमपुर व राजगढ़ जिले में सुठालिया भी नई तहसीलें बनेंगी।
- डॉ नवीन जोशी
उपचुनाव के पूर्व मुंगावली में एक और तहसील का तोहफा
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2105
Related News
Latest News
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर
- छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- भारतीय तकनीकी और जर्मन विशेषज्ञता का समागम: औद्योगिक विकास की नई क्रांति - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "अबराज उमर": मक्का के दिल में बसा शांति और आध्यात्मिकता का एक मिश्रण
- ‘अज्ञानी, अहंकारी’ अमेरिकियों ने ट्रंप को चुना - हॉलीवुड स्टार