×

अब शिवराज विभागीय बैठकों में आनलाईन अपाईंटमेंट से शामिल होंगे

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: Bhopal                                                👤By: Admin                                                                Views: 1915

30 दिसंबर 2017। अब वल्लभ भवन स्थित राज्य मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभागीय बैठकों में आनलाईन अपाईँटमेंट लेने के बाद उपस्थित होंगे। इसके लिये साफ्टवेयर तैयार किया गया है।



सभी विभागों से मुख्यमंत्री कार्यालय ने नोटशीट भेजकर कहा है कि विभागों द्वारा विभिन्न विषयों/आयोजनों/बैठकों के संबंध में मुख्यमंत्री की उपस्थिति हेतु समय निर्धारण के लिये नस्ती/पत्र द्वारा सीएम आफिस को पत्राचार कर समय निर्धारण कराया जाता है। अब इसके स्थान पर मुख्यमंत्री को बैठक हेतु मीटिंग मेनेजमेंट सिस्टम यानि एमएमएस के माध्यम से अनुरोध भेजा जाये। इसके लिये डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डाट सीएम डेशबोर्ड डाट एमपवी डाट जीओवी डाट इन वेबसाईट पर आनलाईन मीटिंग मेनेजमेंट सिस्टम के अनुरोध भेजा सकेगा।



वेबसाईट सीएम डेशबोर्ड पर एमएमएस का उपयोग करने हेतु संबंधित विभाग सिलेक्ट कर तथा पासवर्ड डालकर लागिन करें तथा सुविधानुसार पासवर्ड बदल सकते हैं। सीएम डेशबोर्ड तथा समन्वय/बैठकों का नोडल/समन्वय अधिकारी मुख्यमंत्री के उप सचिव नंद कुमारम नियुक्त किये गये हैं जिनसे आवश्यक्तानुसार संपर्क भी किया जा सकता है।



विभागीय अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव को बैठकों में बुलाने के लिये पहले से ही आनलाईन सिस्टम है तथा अब उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री के लिये भी किया गया है। अभी विभागीय अधिकारियों और उनके स्टाफ को इसके लिये ट्रेनिंग दी जायेगी तथा नये साल में 15 जनवरी से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा।





- डॉ नवीन जोशी

Related News

Global News