03 जनवरी 2018। कि तीन साल तक मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबध्द स्कूलों को ही सीबीएसई/आईसीएसई की एनओसी मिलेगी। इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त नीरज दुबे ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न शालाओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को सीबीएसई/आईसीएसई की बोर्ड से संबध्दता हेतु एनओसी के लिये वर्षभर आवेदन दिये जाते हैं जिन्हें आवश्यक परीक्षण उपरान्त वर्षभर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को अग्रेषित किये जाते हैं। इससे जिला तथा राज्य स्तर पर लोकहित के अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। इसलिये अब आनलाईन ही यह एनओसी दी जायेगी और नियत समयावधि में वर्ष 2019-20 हेतु एनओसी दी जायेगी, वह भी उन स्कूलों को जो तीन साल तक मप्र मध्यमिक शिक्षा मंडल से संबध्द रहे हैं।
अंकसूची व प्रमाण-पत्रों में बदलाव सिर्फ आनलाईन आवेदन पर ही होगा :
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की अंक सूची एवं प्रमाण-पत्रों में बदलाव की नवीन व्यवस्था कर दी है। अब आवेदक को अपने जिला मुख्यालय के एमी आनलाईन कियोस्क के माध्यम से आनलाईन आवेदन करना होगा तभी वह आवेदन स्वीकार किया जायेगा। आफलाईन आवेदन बिल्कुल नहीं स्वीकार किये जायेंगे। संबंधित स्कूलों द्वारा आनलाईन आवेदन मिलने पर 15 कार्य दिवस में उस पर कार्यवाही की जायेगी तथा आनलाईन ही बदलाव की रिपोर्ट भेजी जायेगी। मंडल मुख्यालय द्वारा इस रिपोर्ट पर दस्तावेज मुद्रित कर आवेदक को स्पीड पोस्ट से संशोधित अंक सूची या प्रमाण-पत्र भेजा जायेगा। संभागीय जिला मुख्यालय पर यह नवीन व्यवस्था मंगलवार से ही प्रारंभ कर दी गई है।
लगेगा समाधान कैम्प :
इधर माशिमं ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित अंक सूची एवं प्रमाण-पत्रों में बदलाव की शिकायतों के निराकरण हेतु 29 दिसम्बर, 5 जनवरी और 10 जनवरी को अपने भोपाल स्थित परिसर में समाधान कैम्प का आयोजन किया है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेजों के साथ इस कैम्प में उपस्थित हो सकेंगे और उनकी शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।
- डॉ नवीन जोशी
तीन साल तक माशिमं से संबध्द स्कूलों को ही मिलेगी सीबीएसई/आईसीएसई की एनओसी
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 1950
Related News
Latest News
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर
- छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- भारतीय तकनीकी और जर्मन विशेषज्ञता का समागम: औद्योगिक विकास की नई क्रांति - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "अबराज उमर": मक्का के दिल में बसा शांति और आध्यात्मिकता का एक मिश्रण
- ‘अज्ञानी, अहंकारी’ अमेरिकियों ने ट्रंप को चुना - हॉलीवुड स्टार