
✍ रिपोर्ट: प्रतिवाद डेस्क |
8 अप्रैल 2025। टेस्ला और स्पेसX के प्रमुख, और अमेरिका में सरकारी दक्षता मामलों के सलाहकार एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधी अपील की है कि वे अपने ताजा आयात शुल्क (टैरिफ) फैसलों पर पुनर्विचार करें। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क समेत कई टेक और बिजनेस लीडर्स ने ट्रंप की टैरिफ नीति को 'अत्यधिक आक्रामक' करार दिया है।
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में वैश्विक आयातों पर भारी टैरिफ लागू किए हैं, जिसमें चीन से आने वाले सामान पर 34% शुल्क भी शामिल है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर बराबर का शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। इससे नाराज होकर ट्रंप ने अतिरिक्त 50% टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली।
मस्क ने व्हाइट हाउस की नीति पर साधा निशाना
मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट्स की एक श्रृंखला में व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवैरो की आलोचना की। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा,
“हार्वर्ड से इकनॉमिक्स में पीएचडी होना फायदेमंद नहीं, बल्कि नुकसानदायक है।”
सूत्रों के अनुसार, मस्क ने ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर यह संदेश पहुंचाया, हालांकि अब तक इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है। मस्क और उनके सहयोगियों ने उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस समेत ट्रंप प्रशासन से जुड़े लोगों से भी इस नीति को अधिक ‘तार्किक’ और ‘मुक्त व्यापार समर्थक’ बनाने की अपील की।
व्यापार जगत में भी असंतोष
रिपोर्ट के अनुसार, मस्क के सहयोगी और निवेशक जो लोंसडेल ने भी प्रशासन से अपील की कि ये टैरिफ अमेरिकी कंपनियों को चीन की तुलना में ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे। व्यापार जगत के कई अन्य नेता भी इस नीति से असहमति जताते हुए कह रहे हैं कि 10% का एक समान शुल्क और कूटनीतिक वार्ता ही पर्याप्त होता।
ट्रंप का जवाब: 'दवा कड़वी हो सकती है, लेकिन ज़रूरी है'
ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा,
“कभी-कभी किसी चीज़ को ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।”
उन्होंने दावा किया कि इस नीति से अमेरिका में नौकरियां और निवेश वापस आएंगे और देश पहले से कहीं ज़्यादा समृद्ध होगा।