
11 अप्रैल 2025। धार्मिक आस्था और तेज़ रफ्तार का एक खौफनाक मेल मध्यप्रदेश के जबलपुर ज़िले में दर्दनाक हादसे में बदल गया। चरगवां थाना क्षेत्र के पास गुरुवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे अजीब बात यह रही कि जिनके साथ बकरे की बली देने का अनुष्ठान था – वो बकरा इस हादसे में सुरक्षित बच गया।
🚗 तीव्र गति, टूटी रेलिंग और टूटा परिवार
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 3:30 से 3:45 बजे के बीच हुआ। कार बहुत तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया। कार पुल की रेलिंग से टकराकर नदी में जा गिरी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर है लेकिन वे होश में हैं।
🐐 बकरे की बली के लिए निकले थे – लेकिन...
घटना के संबंध में पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग एक स्थानीय देवता को बकरे की प्रतीकात्मक बली देने जा रहे थे। यह उनके समुदाय की पारंपरिक धार्मिक मान्यता से जुड़ा अनुष्ठान था। अधिकारी ने बताया कि हादसे में बकरा पूरी तरह सुरक्षित बच गया, जिसे कार के साथ ले जाया जा रहा था।
🏡 चौकीताल गांव से थे सभी मृतक
इस हादसे ने चौकीताल गांव में मातम का माहौल ला दिया। मृतकों की पहचान:
किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17), राजेंद्र पटेल (35)
वहीं घायल व्यक्तियों की पहचान मनोज प्रताप (35) और जितेंद्र पटेल लोधी (36) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की जगह जबलपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर बताई जा रही है।