×

भोपाल लखनऊ के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 मार्च से

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: प्रतिवाद                                                                Views: 18089

रेलवे द्वारा गर्मियों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ के चलते भोपाल से लखनऊ के लिए सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 30 मार्च से 29 जून तक चलाई जाएगी।

गाड़ी क्रं. 01683 भोपाल-लखनऊ के बीच 30 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक गुरूवार को भोपाल से सुबह 10 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी उसी दिन रात 20.35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01684 लखनऊ-भोपाल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ये गाड़ी लखनऊ से रात 00.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 11.30 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर सहित 20 कोच के साथ चलेगी। ये गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, पुखरायां, कानपुर, लखनऊ स्टेशनों पर रूकेगी।



1 अप्रैल से बदलेगा जबलपुर-हबीबगंज एक्सप्रेस का समय

जबलपुर से हबीबगंज आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अब जबलपुर से सुबह 5.30 बजे चलेगी। जो सुबह 11 बजे हबीबगंज आएगी। हालांकि हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Related News

Latest News


Global News