रेलवे द्वारा गर्मियों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ के चलते भोपाल से लखनऊ के लिए सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 30 मार्च से 29 जून तक चलाई जाएगी।
गाड़ी क्रं. 01683 भोपाल-लखनऊ के बीच 30 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक गुरूवार को भोपाल से सुबह 10 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी उसी दिन रात 20.35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01684 लखनऊ-भोपाल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ये गाड़ी लखनऊ से रात 00.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 11.30 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर सहित 20 कोच के साथ चलेगी। ये गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, पुखरायां, कानपुर, लखनऊ स्टेशनों पर रूकेगी।
1 अप्रैल से बदलेगा जबलपुर-हबीबगंज एक्सप्रेस का समय
जबलपुर से हबीबगंज आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अब जबलपुर से सुबह 5.30 बजे चलेगी। जो सुबह 11 बजे हबीबगंज आएगी। हालांकि हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भोपाल लखनऊ के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 मार्च से
Place:
Bhopal 👤By: प्रतिवाद Views: 18089
Related News
Latest News
- मोहन सरकार की 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक: 100% सिंचाई कवरेज, एमपी में हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना
- वैज्ञानिकों ने ‘5D मेमोरी क्रिस्टल’ पर संपूर्ण मानव जीनोम संग्रहीत किया, जो अरबों वर्षों तक जीवित रह सकता है
- भारत ने कनाडा के कॉलेजों पर मानव तस्करी के दावों की जांच शुरू की
- पीएम मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना की आधारशिला रखी, एमपी के सीएम मोहन यादव ने उन्हें बुंदेलखंड का 'भागीरथ' बताया
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना: बाबा साहब अंबेडकर के प्रति दोहरा रवैया उजागर
- एम्स भोपाल ने बच्चों के रक्त कैंसर का सफल हापलो-आइडेंटिकल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर इतिहास रचा