11 जिलों के ठेकेदारों से वसूले जायेंगे पौने चार करोड़

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 17921

25 मार्च 2017, जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं सिवनी सहित कुल ग्यारह जिलों के 15 प्रकरणों में निर्माण ठेकेदारों से कुल 4 करोड़ 71 लाख 56 हजार 635 रुपये वसूले जायेंगे। इनमें संबंधित आठ जिलों के कलेक्टरों ने वसूली हेतु रेवेन्यु रिकवरी सर्टिफिकेट यानी आरआरसी जारी की हुई है जबकि जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं सिवनी जिलों के कलेक्टरों ने अब तक आरआरसी जारी करने की कार्यवाही ही शुरु नहीं की है। ये सभी मामले जल संसाधन विभाग से संबंधित हैं।



सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य तकनीकी परीक्षक सतर्कता संगठन की रिपोर्ट के आधार पर जल संसाधन विभाग को उक्त सभी 15 प्रकरणों के बारे में निर्देश जारी किये थे कि जिन प्रकरणों में आरआरसी जारी हो चुकी है उनमें वसूली की कार्यवाही की जाये तथा जिनमें अरआरसी जारी करने की कार्यवाही संबंधित जिले के कलेक्टर से कराई जाये। इस पर जल संसाधन विभाग ने संबंधित जिलों के कार्यक्षेत्र वाले पांच मुख्य अभियंताओं को निर्देश जारी किये हैं कि जिन प्रकरणों में आरआरसी जारी हो चुकी है उनमें वसूली की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जाये तथा जिन प्रकरणों में आरआरसी जारी नहीं हुई है उनमें तत्काल आरआरसी जारी करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।



इन प्रकरणों में जारी नहीं हुई अब तक आरआरसी :

जबलपुर जिले में बैनगंगा कमांड संभाग छिन्दवाड़ा के अंतर्गत चाखला टैंक परियोजना अन्तर्गत मिट्टी का कार्य आरडी 720 मी. से 1050 मी. कार्य हेतु मेसर्स एसएस कन्स्ट्रक्शन कंपनी जबलपुर से 7 लाख 19 हजार 833 रुपये की वसूली हेतु। छिन्दवाड़ा जिले में संभाग छिन्छवाड़ा के अंतर्गत किशनपुर जलाशय परियोजना कार्य हेतु ठेकेदार मेसर्स मेसर्स एसएस कन्स्ट्रक्शन कंपनी जबलपुर से 12 लाख 70 हजार 916 रुपये की वसूली हेतु तथा सिवनी जिले में भीमगढ़ दायीं नहर संभाग सिवनी अंतर्गत कान्हीवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के तहत पम्प हाऊस तक राईजिंग मेन के निर्माण कार्य के लिये ठेकेदार श्री सोमसुन्दरम जबलपुर से 2 लाख 45 हजार रुपये की वसूली हेतु।



आरआरसी जारी हुई परन्तु वसूली नहीं हुई :

आठ प्रकरणों में आरआरसी जारी हुई लेकिन इनमें अब तक वसूली नहीं की गई है। इनमें मंडला जिले में मटियारी परि. बांयी मुख्य नहर में मिट्टी के कार्य एवं लाइनिंग कार्य हेतु ठेकेदार केपी सिंह से 4 लाख 37 हजार 189 रुपये की वसूली नहीं की गई है। इसी प्रकार बालाघाट जिले में आमा नाला जलाशय तथा मांगरा नाला जलाशय में शूट फाल के निर्माण कार्य के संबंध में ठेकेदार अमरिद्दीन बालाघाट से क्रमश: 29 लाख 41 हजार 937 रुपये तथा 28 लाख 55 हजार 697 रुपयों की तथा बावनथड़ी बांध में मिट्टी के कार्य के संबंध में ठेकेदार जीवी प्रताप रेड्डी हैदराबाद से 2 करोड़ 47 लाख 10 हजार 154 रुपयों की वसूली नहीं की गई है। शेष प्रकरण रायसेन, सागर, देवास, खरगौन, सीहोर तथा मंदसौर जिलों के ठकेदारों से संबंधित हैं।





- डॉ नवीन जोशी

Related News

Global News