16 जुलाई, 2017। मध्यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का पावस सत्र सोमवार, 17 जुलाई से आरंभ होकर शुक्रवार, 28 जुलाई, 2017 तक चलेगा. इस बारह दिवसीय सत्र में सदन की दस बैठकें होंगी. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने सत्र संबंधी तैयारियों का
जायजा लिया एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिए.
विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार पावस सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधान सभा सचिवालय में कुल 3257 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 221, स्थगन प्रस्ताव की 07, अशासकीय संकल्प की 37 तथा शून्यकाल की 60 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. शासकीय विधेयकों की तीन एवं अशासकीय विधेयक की भी एक सूचना विधान सभा सचिवालय में प्राप्त हुई है.
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का यह चतुर्दश सत्र होगा.
राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2017 : कल होगा मतदान
राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2017 के लिए मतदान केन्द्र विधान सभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक-2 में बनाया गया है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है एवं आवश्यक आनुषंगिक निर्देश जारी किये गए हैं. मतदान की प्रक्रिया प्रात: 10:00 बजे से आरंभ होगी एवं सायं 05 बजे सम्पन्न होगी.
मध्यप्रदेश विधान सभा का पावस सत्र सोमवार से
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 18244
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर