×

मध्‍यप्रदेश विधान सभा का पावस सत्र सोमवार से

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 18244

16 जुलाई, 2017। मध्‍यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का पावस सत्र सोमवार, 17 जुलाई से आरंभ होकर शुक्रवार, 28 जुलाई, 2017 तक चलेगा. इस बारह दिवसीय सत्र में सदन की दस बैठकें होंगी. विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने सत्र संबंधी तैयारियों का

जायजा लिया एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्‍यवस्‍था के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्‍यक निर्देश दिए.



विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार पावस सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधान सभा सचिवालय में कुल 3257 प्रश्‍नों की सूचनाएं प्राप्‍त हुई हैं, जबकि ध्‍यानाकर्षण की 221, स्‍थगन प्रस्‍ताव की 07, अशासकीय संकल्‍प की 37 तथा शून्‍यकाल की 60 सूचनाएं प्राप्‍त हुई हैं. शासकीय विधेयकों की तीन एवं अशासकीय विधेयक की भी एक सूचना विधान सभा सचिवालय में प्राप्‍त हुई है.

उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का यह चतुर्दश सत्र होगा.



राष्‍ट्रपतीय निर्वाचन, 2017 : कल होगा मतदान

राष्‍ट्रपतीय निर्वाचन, 2017 के लिए मतदान केन्‍द्र विधान सभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक-2 में बनाया गया है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद की गई है एवं आवश्‍यक आनुषंगिक निर्देश जारी किये गए हैं. मतदान की प्रक्रिया प्रात: 10:00 बजे से आरंभ होगी एवं सायं 05 बजे सम्‍पन्‍न होगी.

Related News

Global News