19 दिसंबर 2024। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने केंद्र सरकार की 'जल जीवन मिशन' योजना में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक विधायक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास नारेबाजी करते हुए एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी विधायकों ने "पानी के नल" लेकर योजना में अनियमितताओं का प्रतीकात्मक विरोध किया।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने नल जल योजना की 40% से अधिक राशि का दुरुपयोग किया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "यह योजना हर घर में पेयजल पहुंचाने के लिए शुरू की गई थी, लेकिन वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के कारण यह विफल हो गई। भाजपा नेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ ने इस योजना के धन का दुरुपयोग किया।"
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का आक्रोश
कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध किया। विधायकों ने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए शाह से माफी की मांग की। विरोध के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने अंबेडकर की तस्वीरें हाथों में लेकर नारे लगाए।
गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगे।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 19, 2024
मेरी मांग है कि, गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी का अपमान किया गया है, ये देश नहीं सहेगा!
उस पर वे माफी मांगे।
.
.@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @kharge @kcvenugopalmp @priyankagandhi pic.twitter.com/KPk3lrwcPm
सदन में वाकआउट
दोपहर बाद सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस ने संसद में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कथित धक्का-मुक्की और राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों पर चर्चा की मांग की। अध्यक्ष द्वारा इनकार किए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया।
“जल जीवन मिशन में भाजपा सरकार है फेल, ये है भ्रष्टाचार का खेल”
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 19, 2024
.@HemantKatareMP @DineshJainBoss @PratapGrewal2 @MandloiRajan @bherosingh_bapu @rawat_sena @AnubhaMunjare @SYadavMLA @NeetuBhaiyaINC @INCMP @INCIndia pic.twitter.com/dMxjMibkVU
जन विश्वास बिल पर असहमति
विधानसभा में पेश जन विश्वास बिल पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए। उमंग सिंघार ने कहा कि बिल में कई विसंगतियां हैं और इसे प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने इसे जल्दबाजी में लाया गया और संविधान के खिलाफ बताया।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों का यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार पर दबाव बनाने और योजनाओं में पारदर्शिता की मांग को लेकर था। जल जीवन मिशन और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस के आरोपों ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।