20 जुलाई 2017। किसानों से लेकर भ्रष्ट अफसरों के मुद्दे विधानसभा में गूंजे, विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान कांग्रेस ने मूंग खरीदी नहीं होने का मामला उठाते हुए हंगामा कर दिया। कांग्रेस सदस्य इस बात को लेकर विरोध जता रहे थे कि मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि मूंग की खरीदी 31 जुलाई तक होगी और खरीदी केंद्रों पर यह काम नहीं हो रहा। सरकार पर दो तरह की बातें करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने गर्भगृह में नारेबाजी की। इस दौरान दो बार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद कांग्रेस विधायक बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। मूंग खरीदी को लेकर आए प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना था कि जिलों में खरीदी नहीं हो रही है। किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम किसान विरोधी हैं। हमने सदन में कर्जमाफी और समर्थन मूल्य पर चर्चा की थी लेकिन इस विषय पर कोई जवाब नहीं दिया गया। सदन में सिर्फ कांग्रेस को लेकर चर्चा होती रही। इस स्थिति को देख विधानसभा की कार्यवाही पांच मिनट और बाद में 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही शुरू होने पर अजय सिंह ने कहा कि खरीदी नहीं होने से विधायक उत्तेजित हैं। उधर, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान कर्जमाफी के मामले में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया और वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस ने सदन में ही 'रघुपति राघव राजाराम' भजन गाते हुए वॉकआउट कर गये।
मध्यप्रदेश विधानसभा :किसानों की कर्ज़ माफ़ी पर विपक्ष का तीसरी बार वाकआऊट। गर्भगृह तक पहुँचे कांग्रेसियों ने गाया रघुपति राघव राजाराम।
— PRATIVAD (@prativad) July 20, 2017
मध्यप्रदेश विधानसभा -गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले, कर्ज माफी से ज्यादा किसानों की मदद कर रही है सरकार
— PRATIVAD (@prativad) July 20, 2017