
19 सितंबर 2017। मप्र सरकार ने राजस्थान के जैसलमर में स्थित रामदेवरा को भी अपनी बुजुर्गों के लिये पिछले पांच साल से संचालित तीर्थ दर्शन योजना में विधिवत रुप से शामिल कर लिया है। हांलाकि वह इस तीर्थ स्थल की प्रदेश के बुजुर्गों को कुछ वर्ष पहले बिना प्रावधान के एक यात्रा करा चुकी है।
रामदेवरा ग्राम राजस्थान राज्य के जैसलमर जिले में स्थित उत्तरी पोखरण से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। इस ग्राम का नामकरण बाबा रामदेवजी के नाम पर हुआ है जोकि तंवर राजपूत थे और बहुत बड़े संत थे तथा उन्होंने 33 वर्ष की आयु में समाधि ले ली थी। बीकानेर के महाराज गंगा सिंह ने वर्ष 1931 में यहां रामदेवजी की समाधि के पास मंदिर का निर्माण किया। इस ग्राम के पास रामसागर तालाब भी है जिसे स्वयं बाबा रामदेवजी द्वारा बनाया गया। यहां हर साल मेला भी लगता है जिसमें देश-विदेश से श्रृध्दालु आते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जब 26 जून,2012 को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ हुई थी तब इसमें सत्रह तीर्थ स्थल शामिल किये थे जिनमें शामिल हैं : बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ पुरी, द्वाराका पुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णो देवी, शिरडी, तिरुपति, अजमेर शरीफ, काशी यानी वाराणसी, गया, अमृतसर, सम्वेत शिखर, श्रवणबेलगोला तथा वेलांगणी चर्च नागापट्टनम तमिलनाडु। अब राज्य सरकार ने इसमें 18 वां तीर्थस्थल रामदेवरा भी जोड़ दिया है।
- डॉ नवीन जोशी