प्रदेश में 67 मार्ग स्टेट और 27 मार्ग नेशनल हाईवे घोषित

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 19203

27 सितंबर 2017। प्रदेश के 94 मुख्य जिला मार्गों में से 67 को स्टेट हाईवे तथा 27 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित किया गया है। इससे इन मार्गों के रखरखाव, मरम्मत एवं नवीनीकरण में परेशानी नहीं होगी।



स्टेट हाईवे एवं नेशनल हाईवे घोषित करने की यह कार्यवाही प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने मप्र राजमार्ग अधिनियम 2004 के तहत की है। स्टेट हाईवे के रुप में घोषित 67 मुख्य जिला मार्गों की कुल लम्बाई 7 हजार 373 किलोमीटर है जबकि नेशनल हाईवे के रुप में घोषित 27 राजमार्गों की कुल लम्बाई 4016 किलोमीटर है। जिन 27 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे के रुप में घोषित किया गया है वे अभी बीओटी यानी बिल्ट आपरेट एण्ड ट्रांसफर स्कीम में निजी क्षेत्र द्वारा चल रहे हैं। इसलिये नेशलन हाईवे सैध्दांतिक रुप से घोषित किये गये हैं तथा बीओटी की अवधि खत्म होने के बाद ये नेशनल हाईवे हो जायेंगे तथा भारत सरकार इनके रखरखाव हेतु फण्ड जारी करेगी।



सैध्दांतिक रुप से घोषित नेशनल हाईवे में 279 किमी लम्बा उप्र का बार्डर कालिंजर-अजयगढ़-पन्ना-अमानगंज-सिमरिया-हटा-दमोह-जबरा-जबलपुर मार्ग, उप्र का बार्डर कालिंजर- नागौद 56 किमी मार्ग जो सतना एवं पन्ना जिलों से गुजरता है, 170 किमी रीवा-ब्यौहारी-शहडोल मार्ग, 327 किमी लम्बा खिमलसा-खुरई-राहतगढ़-बेगमगंज-गैरतगंज-सिलवानी-बरेली-पिपरिया-मटकुली-परासिया-छिन्दवाड़ा मार्ग, 297 किमी लम्बा सागर-गराकोटा-दमोह-कटनी-बरही-इंदवार-ताला मार्ग, 292 किमी लम्बा शाहपुर-नरसिंहपुर-करेली-गाडरवारा-होशंगाबाद-टिमरनी मार्ग, 182 किमी लम्बा छत्तीसगढ़ बार्डर-जयसिंहनगर-ताला-परासिया-उमरिया-शाहापुरा-चाबी मार्ग जो शहडोल,उमरिया,मण्डला तथा डिण्डौरी जिलों से गुजरता है तथा सिवनी बालाघाट जिलों से गुजरने वाला 112 किमी लम्बा सिवनी-बरघाट-बालाघाट-गोंदिया भी शामिल है।



इसी प्रकार, स्टेट हाईवे घोषित मार्गों में सतना, कटनी व उमरिया जिलों से गुजरने वाला 210 किमी लम्बा चित्रकूट-मझगवां-सतना-मैहर- बरही-खिटोली-परासी-मोड़ मार्ग, जबलपुर जिले का 15 किमी लम्बा पाटल-शाहपुरा मार्ग, छतरपुर, दमोह, कटनी और जबलपुर जिलों से गुजरने वाला 164 किमी लम्बा दरगवां-हटा-पटेरा-कुम्हारी-रायपुरा-सलैया-सिहोरा मार्ग, छिन्दवाड़ा और बैतूल जिलों से गुजरने वाला 283 किमी लम्बा हर्राई-बटकाखापा-बिजोरी-तामिया-जुन्नारदेव- नीमधाना-बोरदेही-खेड़ी-मुलताई- आटनेर-गुडग़ांव-विलकापुर-भैंसदेही-कुक्रुखामला-महाराष्ट्र बार्डर मार्ग भी शामिल है।



विभागीय अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में 67 मार्गों को स्टेट हाईवे एवं 27 मार्गों को नेशनल हाईवे घोषित किया गया है। इन मार्गों पर संचालित ट्राफिक की मात्रा और अन्य बातों का ध्यान रखकर इन्हें क्रमश: स्टेट एवं नेशलन हाईवे घोषित किया गया है।





- डॉ. नवीन जोशी





Madhya Pradesh, MP News, Madhya Pradesh News

Related News

Global News


Settings
Demo Settings
Color OptionsColor schemes
Main Color Scheme     
Links Color     
Rating Stars Color     
BackgroundBackgorund textures
Background Texture          
Background Color     
Change WidthBoxed or Full-Width
Switch Page WidthFull-WidthBoxed-Width