09 मार्च 2018। भारतीय संसदीय संघ के तत्वावधान में लोक सभा द्वारा संसद भवन, नई दिल्ली में 10 एवं 11 मार्च को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित इस सम्मेलन में देश के समस्त विधान मण्डलों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
विकास के लिए हम विषय-वस्तु पर केंद्रित सम्मेलन में विकास प्रक्रिया में विधायकों की भूमिका तथा विकास हेतु संसाधनों का इष्टतम उपयोग विषयों पर विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न राज्यों की विकासात्मक गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए विधायकगण श्रीमती सरस्वती सिंह, श्रीमती प्रमिला सिंह, सुश्री मंजू राजेन्द्र दादु, सर्वश्री बाला बच्चन, पुष्पेंद्रनाथ पाठक, सुरेन्द्र सिंह बघेल, लखन पटेल, शैलेन्द्र पटेल, गोपाल परमार, कुंवरजी कोठार, वीरसिंह पंवार तथा महेन्द्र सिंह सिसोदिया को नामांकित किया है।
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह भी सम्मिलित होंगे।
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन संसद भवन में
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2544
Related News
Latest News
- ट्रम्प ने नए टैरिफ लागू किए, भारत सहित कई देशों पर असर
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी राज्य
- 4,302.87 करोड़ लागत की 4 सड़क परियोजनाओं को मिली स्वीकृति, राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार से मध्यप्रदेश को मिलेगी रफ्तार
- अगले तीन वर्ष में प्रदेश की सभी बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ संशोधन विधेयक का जश्न मनाया, 2 दिन पहले ही पुरुषों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की थी
- चिकन का सबसे हानिकारक हिस्सा: त्वचा से बचें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें