
दिनांक 03 जनवरी 2019। जनहित के विषयों एवं समस्याओं के समाधान के लिए विधान सभा में नागरिकों से अनेक अभ्यावेदन प्राप्त होते है। विधान सभा में पेपर लेस कार्य को आगे बढ़ाते हुये विधान सभा प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह ने आज से अभ्यावेदन समिति के कार्य को ऑन लाइन किये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया। प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभाग में ऑन लाइन भेजा जायेगा एवं उत्तर भी ऑन लाइन प्राप्त किये जायेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि अभी तक 1142 अभ्यावेदन पंजीबद्ध हुये है। अभ्यावेदनों निराकरण की कुल संख्या 611 है तथा विचाराधीन
प्रकरणों की संख्या 482 है इनमें से विभिन्न विभागों से 263 प्रकरणों पर उत्तर प्राप्त होना है। एन.आई.सी. द्वारा बनाये गये सोफ्टवेयर के
माध्यम से ऑन लाइन कार्य प्रारंभ होनें से जनहित के कार्य में निराकरण किये जाने में यह प्रक्रिया सहायक सिद्ध होगी।