10 जून, 2019। पन्द्रहवीं विधानसभा के उप चुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य कमल नाथ, मुख्यमंत्री द्वारा सादे कार्यक्रम में आज विधानसभा सदस्यता की शपथ ली गई।
विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 23 मई, 2019 को निर्वाचित सदस्य कमल नाथ को विधान परिषद सभागार में आज विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा सदस्य नामावली में हस्ताक्षर किए।
उल्लेखनीय है कि दीपक सक्सेना,सदस्य द्वारा अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दिए जाने के कारण छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र रिक्त हुआ था जिस पर सम्पन्न उप चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कमल नाथ निर्वाचित हुए हैं। शपथ ग्रहण अवसर पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, विधान सभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कावरे, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह सहित मंत्रिमण्डल के सदस्य एवं विधायकगण उपस्थित रहे। ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव द्वारा प्रारंभ में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का संचालन किया गया।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ली विधान सभा सदस्यता की शपथ
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2234
Related News
Latest News
- कनाडाई मीडिया ने OpenAI पर किया मुकदमा
- आदिगुरू शंकराचार्य ज्ञान परम्परा के सूर्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मीडिया, विज्ञान और समाज के बीच सेतु का कार्य करता है
- UPI: भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति, अक्टूबर 2024 में 23.49 लाख करोड़ के 16 बिलियन लेनदेन
- गौहर महल में कुम्हारों की कलाकृतियों ने बिखेरा आकर्षण, 'भोपाल कुम्हार बाजार 2024' का समापन
- साइबर हेल्प डेस्क शुरू, हबीबगंज थाने में धोखाधड़ी का पहला मामला दर्ज