29 नवम्बर 2019। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री एन. पी. प्रजापति एवं विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति ने भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से संसद भवन,नई दिल्ली में सौजन्य भेंट कर ज्ञापन सौंपा। समिति ने इस मौके पर केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी भेंट की।
मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्यों को रेल कूपन्स के स्थान पर रेलवे कार्ड के आधार पर यात्रा कराए जाने,पूर्व सदस्यों को परिचयपत्र के आधार पर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने एवं 60 वर्ष से अधिक के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को वरिष्ठ नागरिकों के समान रियायत दिलाये जाने के साथ ही उत्तर भारत व दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण कोटे में वृद्धि किये जाने पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति के सभापति श्री घनश्याम सिंह, समिति के सदस्यगण सर्वश्री देवेंद्र वर्मा,योगेंद्र सिंह बाबा,पुरुषोत्तम तंतुवाय,विजय चौरे,सुनील सराफ,नीरज विनोद दीक्षित सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति माननीय सदस्यों की यथावश्यक सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में इन दिनों नई दिल्ली प्रवास पर है।
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं सदस्य सुविधा समिति ने की रेलमंत्री से सौजन्य भेंट
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1290
Related News
Latest News
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना, कहा- अब डंडे से नहीं, डेटा से करेगी काम पुलिस
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी