29 नवम्बर 2019। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री एन. पी. प्रजापति एवं विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति ने भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से संसद भवन,नई दिल्ली में सौजन्य भेंट कर ज्ञापन सौंपा। समिति ने इस मौके पर केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी भेंट की।
मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्यों को रेल कूपन्स के स्थान पर रेलवे कार्ड के आधार पर यात्रा कराए जाने,पूर्व सदस्यों को परिचयपत्र के आधार पर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने एवं 60 वर्ष से अधिक के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को वरिष्ठ नागरिकों के समान रियायत दिलाये जाने के साथ ही उत्तर भारत व दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण कोटे में वृद्धि किये जाने पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति के सभापति श्री घनश्याम सिंह, समिति के सदस्यगण सर्वश्री देवेंद्र वर्मा,योगेंद्र सिंह बाबा,पुरुषोत्तम तंतुवाय,विजय चौरे,सुनील सराफ,नीरज विनोद दीक्षित सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति माननीय सदस्यों की यथावश्यक सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में इन दिनों नई दिल्ली प्रवास पर है।
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं सदस्य सुविधा समिति ने की रेलमंत्री से सौजन्य भेंट
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1353
Related News
Latest News
- Ghibli Image के चक्कर में आपका बैंक अकाउंट हो सकता है साफ! एक क्लिक और लाखों का नुकसान!
- ट्रम्प ने नए टैरिफ लागू किए, भारत सहित कई देशों पर असर
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी राज्य
- 4,302.87 करोड़ लागत की 4 सड़क परियोजनाओं को मिली स्वीकृति, राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार से मध्यप्रदेश को मिलेगी रफ्तार
- अगले तीन वर्ष में प्रदेश की सभी बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ संशोधन विधेयक का जश्न मनाया, 2 दिन पहले ही पुरुषों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की थी