Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1610
11 सितंबर 2020। विधानसभा सचिवालय ने 21 सितम्बर से होने जा रहे विधानसभा सत्र के लिये कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की नई व्यवस्था जारी कर दी। अब बीमार विधायक ऑनलाईन भी इस सत्र में भाग ले सकेंगे जिसके लिये उन्हें इसकी सूचना विस सचिवालय को देनी होगी। सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा आम नागरिकों के लिये प्रतिबंधित रहेगी। मंत्रियों के साथ सिर्फ एक ही अधिकारी या कर्मचारी आ सकेगा तथा उसे मंत्री कक्ष में ही बैठना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये विधानसभा की दीर्घाओं में भी मंत्रियों एवं विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 17 सितम्बर से विधायकों के लिये विधानसभा परिसर में रैपिड कोरोना टेस्ट की व्यवस्था रहेगी।
- डॉ. नवीन जोशी