Place:
Bhopal 👤By: Digital Desk Views: 1025
भोपाल 13 सितम्बर 2022, मध्य प्रदेश विधानसभा Madhya Pradesh Assembly : प्रदेश में किसानों को लहसुन का उचित मूल्य नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। विधायक बोरियों में भरकर लहसुन लाए और विरोधस्वरूप उसे विधानसभा के द्वार पर फैला दिया। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि एक रुपये किलोग्राम की दर से लहसुन खरीदा जा रहा है। उपज की लागत तक नहीं निकल रही है। मजबूरी में किसान उसे नदी, नालों में फेंक रहे हैं, पर सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। उधर, कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसे कांग्रेस की नौटंकी करार दिया।