×

विधानसभा की 22 समितियों के कार्यकाल में वृद्धि की

Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 1503

19 अप्रैल 2023। राज्य विधानसभा की 22 समितियों के कार्यकाल में स्पीकर गिरीश गौतम ने वृध्दि कर दी है। अब ये समितियां वर्तमान विधानसभा के शेष कार्यकाल तक यथावत कार्यरत रहेंगी। इन समितियों में शामिल हैं : गैर-सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति, कार्य मंत्रणा समिति, आवेदन एवं अभ्यावेदन समिति, प्रत्यायुक्त विधान समिति, लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति, विशेषाधिकार समिति, नियम समिति, सदस्य सुविधा समिति, पुस्तकालय अनुसंधान एवं संदर्भ समिति, सामान्य प्रयोजन समिति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, पटल पर रखे गये पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति, आचरण समिति, स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति, कृषि विकास समिति, सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति।


- डॉ. नवीन जोशी

Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Global News