Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 1081
10 जुलाई 2023। मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार 11 जुलाई से आरंभ होकर शनिवार दिनांक 15 जुलाई, 2023 तक चलेगा। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार मानसून सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 841 एवं तारांकित प्रश्न 801कुल 1642 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 185, स्थगन प्रस्ताव की 22, अशासकीय संकल्प की 17, शून्यकाल की 23 तथा नियम- 139 की भी 01 सूचना प्राप्त हुई ।विधे भी 03 विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुए हैं ।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह पंचदश सत्र होगा।