Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 1188
7 फरवरी 2024 से मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र शुरु हो गया है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल विधानसभा पहुंचे। मुखमंत्री मोहन यादव, संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनकी अगवानी की। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अभिभाषण शुरु करते हुए कहा कि हमें आजादी के अमृतकाल का साक्षी बनने का अवसर मिला है। चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन बेतवा लिंक और चम्बल-सिंध परियोजना मिल का पत्थर साबित होगी।