
19 अक्टूबर, 2016, बिहार विधान सभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्यों ने आज भोपाल प्रवास के दौरान विधान सभा भवन का अवलोकन किया तथा बैठक की। बिहार विधान सभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति इन दिनों मध्यप्रदेश के प्रवास पर है। समिति के सभापति हरिनारायण सिंह एवं समिति के सदस्यगण सर्वश्री रामनारायण मंडल, रामदेव राय, ललन पासवान, ए.आई.शाहीन, जितेन्द्र कमार राय तथा नीरज कुमार ने विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह से मुलाकात कर विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य प्रणाली की जानकारी ली।
समिति ने मध्यप्रदेश के लघु उद्योग निगम एवं कृषि उद्योग विकास निगम के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर निगम की कार्य-पद्धति को समझा तथा जानकारियों पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी तथा निगम के अधिकारी उपस्थित थे।