11 अगस्त 2024। (प्रतिवाद) सरकारी एजेंसी CERT-In ने गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। एजेंसी का कहना है कि क्रोम में कुछ गंभीर कमजोरियां हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर में घुस सकते हैं और आपका सारा डेटा चुरा सकते हैं।
एजेंसी के मुताबिक साइबर स्कैमर्स इन खामियों की मदद से यूजर्स के सिस्टम में सेंधमारी लगा सकते हैं और संवेदनशील डेटा की चोरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं स्कैमर्स यूजर्स के डिवाइस का रिमोट एक्सेस तक हासिल कर सकते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि हैकर्स कंप्यूटर सिस्टम बंद होने के बाद ही उसमें सेंधमारी कर सकते हैं।
क्या है खतरा?
हैकर आपके कंप्यूटर में घुसकर आपके बैंक खाते, पासवर्ड और निजी जानकारियां चुरा सकते हैं। इतना ही नहीं, वे आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से खराब भी कर सकते हैं।
कैसे रहें सुरक्षित?
क्रोम को अपडेट करें: सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करें।
मजबूत पासवर्ड बनाएं: अपने सभी अकाउंट्स के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड बनाएं।
अजनबी लिंक न खोलें: किसी भी अजनबी लिंक या फाइल पर क्लिक न करें।
क्यों है ये खतरा इतना बड़ा?
CERT-In के मुताबिक, क्रोम में कुछ तकनीकी कमजोरियां हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर को आसानी से हैक कर सकते हैं।
क्या करें अब?
अगर आपने अभी तक अपना क्रोम अपडेट नहीं किया है, तो इसे तुरंत अपडेट कर दें। साथ ही, ऊपर बताए गए अन्य सुझावों का भी पालन करें।
याद रखें: आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है। थोड़ी सी सावधानी से आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं।
यह खबर पहले भी आई थी
बता दें कि इससे पहले भी एजेंसी ने ऐप्पल के प्रोडक्ट्स में कुछ कमजोरियों के बारे में चेतावनी जारी की थी।
Google Chrome यूजर्स खबरदार! हैकर्स कर सकते हैं बड़ा नुकसान
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 2482
Related News
Latest News
- 100 करोड़ में भी सास नहीं बनूंगी: अमीषा पटेल
- 'टॉप गन' स्टार टॉम क्रूज़ असल ज़िंदगी में बने सैन्य हीरो
- गूगल ने पेश किया क्रांतिकारी क्वांटम कंप्यूटिंग चिप 'विलो', मिनटों में हल होंगी असंभव गणनाएं
- जनजातीय कला और संस्कृति का अनूठा संगम आदि महोत्सव 2024 का आयोजन 20 से 30 दिसंबर तक
- मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र: विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी बहस, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- भोपाल वन मेले में "जादुई अंगूठियां": नौकरी, संतान और सुख-शांति का दावा, पुलिस भी बनी ग्राहक!