प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व देश के लिए सौभाग्य
गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता
युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, युवाओं को नई सौगात
12 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर "स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन" का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने कौशल, योग्यता और परिश्रम से भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में योगदान दें। उन्होंने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त है। उनका ध्येय वाक्य 'ज्ञान पर ध्यान' हमें गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और नारी शक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है।"
युवाओं के लिए नई पहल और वेलनेस कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने "युवा शक्ति मिशन" के तहत युवाओं को कौशलयुक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने "उमंग वेलनेस कार्यक्रम" का शुभारंभ किया, जो युवाओं के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, "युवा पोर्टल" भी लॉन्च किया गया, जो युवाओं को विभिन्न विभागों की जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में "स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन" का शुभारंभ।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 12, 2025
देखें, झलकियां...@DrMohanYadav51 @mintechnicalmp @MP_DSYW #स्वामी_विवेकानंद_युवा_शक्ति_मिशन #युवा_शक्ति_मिशन_MP #YuvaShaktiMissionMP… pic.twitter.com/NHZ5efdbMv
कौशल विकास और रोजगार पर जोर
कार्यक्रम के दौरान, ग्लोबल स्किल पार्क और ट्राइडेंट कंपनी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा लक्ष्य युवाओं को नौकरी पाने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है।"
स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की अपील
डॉ. यादव ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो।" मुख्यमंत्री ने 2030 तक प्रदेश के 70% युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और 2028 तक सभी युवाओं को कक्षा 10वीं और 2030 तक कक्षा 12वीं तक की शिक्षा पूरी कराने का लक्ष्य रखा है।
युवाओं के सपनों को साकार करने का मिशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि "स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन" युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मिशन का उद्देश्य 1.5 करोड़ युवाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है।
सभी हितधारकों का सहयोग
कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि यह मिशन युवाओं में आत्मविश्वास, उद्यमिता, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के साथ समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की पुस्तकों का सेट अतिथियों को भेंट किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद, और युवा उपस्थित रहे।