4 दिसम्बर 2016, आज सायं विधान सभा परिसर में डॉ. सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष विधान सभा द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में माननीय अध्यक्ष के साथ डॉ. राजेन्द्र सिंह, मा. उपाध्यक्ष, वि.स., बाला बच्चन, उप नेता, कांग्रेस विधायक दल, जयन्त मलैया, वित्त मंत्री, डॉ. नरोत्तम मिश्र, संसदीय कार्य मंत्री, महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा, सत्यप्रकाश सखवार, नेता, बसपा विधायक दल, श्री दिनेश राय आदि उपस्थित थे।
बैठक के प्रारम्भ में विधान सभा सचिवालय द्वारा नवाचार के साथ नये कलेवर में तैयार की गयी अद्यतन विधान सभा कार्य प्रक्रिया नियमावली एवं स्थाई आदेश की पुस्तिका एवं माननीय विधायकों की सुविधा के लिये प्रश्नोत्तरी का विमोचन किया गया। प्रारम्भ में ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय विधायकों की सुविधा हेतु कतिपय परिवर्तन कर प्रश्नोत्तरी के मुखपृष्ठ पर चक्रानुक्रमानुसार विभागों एवं प्रभारी मंत्रियों की अनुक्रमणिका, माननीय सदस्यों के तारांकित, परिवर्तित तारांकित तथा अतारांकित प्रश्नों के पृथक-पृथक भाग के साथ ही सदस्यवार प्रश्नोत्तर अनुक्रमणिका तैयार कर लगाई गई है, जिससे माननीय सदस्यों को अपने प्रश्नों के तारांकित या अतारांकित होने की स्थिति तथा सम्बन्धित विभाग एवं मंत्री का त्वरित ज्ञान हो सकेगा एवं उन्हें अपने विधायी दायित्वों के निर्वहन में सुविधा होगी।
सर्वदलीय बैठक में नवाचार के साथ तैयार की गई विधान सभा प्रश्नोत्तरी एवं नियमावली का विमोचन
Place:
Bhopal 👤By: प्रतिवाद Views: 17978
Related News
Latest News
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी
- जियो ने जोड़े सबसे अधिक 'एक्टिव सब्सक्राइबर'- ट्राई
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया
- अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने मचाया तहलका!
- मनुष्य के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान एआई मशीनें, अनियंत्रित वृद्धि मानवता के लिए खतरा
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल