20 जुलाई 2017। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की आज हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। वित मंत्री जंयत मलैया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि शिवराज कैबिनेट ने आज बैठक में कई प्रस्तावो को दी हरी झंडी दी।
आज हुई कैबिनेट मीटिंग में अहम प्रस्ताव:
- लोकायुक्त कार्यालय में विधि सलाहकार और सहायक अमले का पद निर्माण
- फिल्म हिंदी मीडियम और सचिन ए बिलियन ड्रीम्स को मनोरंजन कर से मुक्त करने का अनुसमर्थन
- राज्य तिलहन संघ के सेवायुक्तों का वाणिज्यिक कर विभाग में संविलियन
- राष्ट्रीय सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं नार्कोटिक्स अकादमी को जमीन का आवंटन
- नरसिंहपुर जिले के साईखेड़ा ब्लाक को तहसील बनाना
- टीकमगढ़ जिले की उपतहसील बड़ागांव को तहसील बनाना
- मप्र ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फेसीलिटेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं समस्त एकेव्हीएन तथा आईआईडीसी ग्वालियर का विलय/ पुनर्गठन
- रामशंकर व्यास रिटायर्ड मुख्य नगर पालिका अधिकारी हटा की विभागीय जांच
- 56 अशासकीय विद्यालयों का प्रशासकीय नियंत्रण जिला पंचायत/ नगर निकाय को सौंपे जाने एवं शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक स्टाफ का संविलियन
- सुनील श्रीवास्तव रिटायर्ड मुख्य अभियंता पीएचई के खिलाफ विभागीय जांच
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक (हास्पिटल) हेतु निर्माण, पद सृजन, उपकरण, फर्नीचर की स्वीकृति
- श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक (हास्पिटल) हेतु निर्माण, पद सृजन, उपकरण, फर्नीचर की स्वीकृति
- गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक (हास्पिटल) हेतु निर्माण, पद सृजन, उपकरण, फर्नीचर की स्वीकृति
#भोपाल-शिवराज कैबिनेट के फैसले, राष्ट्रीय सीमा शुल्क,केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नार्कोटिक्स अकादमी के लिए 5-5 एकड़ जमीन आवंटित
— PRATIVAD (@prativad) July 20, 2017
#भोपाल-शिवराज कैबिनेट के फैसले, फिल्म हिंदी मीडियम को मनोरंजन कर से मुक्त करने का अनुसमर्थन किया गया
— PRATIVAD (@prativad) July 20, 2017
#भोपाल-शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले,लोकायुक्त कार्यालय में विधि सलाहकार और अलावा सहायक अमले के पदों को मंजूरी
— PRATIVAD (@prativad) July 20, 2017
#भोपाल-शिवराज कैबिनेट के फैसले, नरसिंहपुर जिले की साईखेड़ा ब्लॉक को तहसील बनाये जाने को मंजूरी
— PRATIVAD (@prativad) July 20, 2017