दुबई से केरल के कोच्चि जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक मुसाफिर के जरिए ISIS के समर्थन से ज़ोर-ज़ोर से नारे लगाने के बाद विमान की मुंबई में इंमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
सीआईएसएफ ने IS के समर्थन में नारे लगाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. ये साफ नहीं है कि IS के समर्थन में नारे लगाने वाला शख्स किस देश का नागरिक है. पुलिस ने इससे जुड़ी जानकारी साझा करने फिलहाल मना कर दिया है.
पता चला है कि दो यात्रियों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद उनमें से एक ने IS के समर्थन में नारे लगाए. झगड़ा करने वाले दोनों लोगों को हिरासत में लेने के बाद विमान को कोच्चि भेज दिया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इंडिगो ने विमान के डायवर्ट करने की पुष्टि की है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि फ्लाइट नंबर 6E 89 के सीट नंबर 5D के पैसेंजर ने अटपटा व्यवहार शुरू किया. उस पैसेंजर के साथ उसका भाई भी था. वो फोरवार्ड कार्ट पर चढ़ा और उसपर बैठ गया. जब मना किया गया तो एक दूसरे पैसेंजर से झगड़ा करने लगा. ये विमान करीब सुबह 4 से 5 बजे जैसे ही दुबई से रवाना हुआ, थोड़ी देर बाद ही इस मुसाफिर ने IS के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए. क्रू मेंंबर तुरंत हरकत में आया और फ्लाइलट को मुंबई डायवर्ट किया गया इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
IS के समर्थन में नारे लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार करने और विमान की पुख्ता जांच के बाद मुंबई से कोच्चि के लिए रवाना कर दिया गया है. विमान में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे.
दुबई से कोच्चि आ रहे विमान में लगे IS के समर्थन में नारे, दो लोग हिरासत में..
Place:
1 👤By: Admin Views: 17775
Related News
Latest News
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी
- जियो ने जोड़े सबसे अधिक 'एक्टिव सब्सक्राइबर'- ट्राई
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया
- अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने मचाया तहलका!
- मनुष्य के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान एआई मशीनें, अनियंत्रित वृद्धि मानवता के लिए खतरा
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल