×

नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमों में आठ साल बाद संशोधन

Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 17851

अब शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हटाया भी जा सकेगा

11 सितंबर 2017। राज्य सरकार ने केंद्र के नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के तहत वर्ष 2011 में बनाये नि:शुल्क एवं अनवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमों में आठ साल बाद संशोधन कर दिया है। अब इस कानून एवं नियम के तहत प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में बनाई गई शाला प्रबंध समिति जिसमें अभिभावक सदस्य या पदाधिकारी होते हैं, को अशोभनीय आचरण पर संबंधित जिले का रेवेन्यु सब डिविजनल अधिकारी पद से हटा सकेगा।



हटाने का यह प्रावधान पहली बार किया गया है। नये प्रावधान में कहा गया है कि शाला प्रबंध समिति के पालकों या अभिभावकों में से किसी निर्वाचित सदस्य/उपाध्यक्ष/अध्यक्ष को अशोभनीय व्यवहार, नैतिक पतन, कत्र्तव्य निष्पादन न करने, किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त होने की शिकायत पर जिले के राजस्व सब डिविजनल अधिकारी द्वारा उपयुक्त सुनवाई के बाद हटाया जा सकेगा। इसी प्रकार, अब समिति के अध्यक्ष को जिले के राजस्व सब डिविजनल अधिकारी द्वारा समिति की लगातार दो बैठकों में अनुपस्थित रहने की शिकायत पर सुनवाई के बाद हटाया जा सकेगा।



नवीन प्रावधान के अनुसार, राजस्व सब डिविजनल अधिकारी के आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति ऐसे आदेश की तारीख से 45 दिन के भीतर जिला कलेक्टर को अपील कर सकेगा तथा इसके बाद अपील पर कलेक्टर का आदेश अंतिम होगा।



एससीईआरटी को दी नवीन उत्तरदायित्व :

उक्त नियमों में राज्य शिक्षा केंद्र की इकाई राज्य शैक्षणिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी को शैक्षणिक प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नये प्रावधान के तहत एससीईआरटी को नवीन उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं। अब एससीईआरटी को एक, नियमित आधार पर, बालक की समग्र गुणवत्ता निर्धारण प्रक्रिया की रुपरेखा बनायेगा तथा उसका क्रियान्वयन करेगा। दो, समस्त प्रारंभिक कक्षाओं के लिये कक्षावार, विषय वार अधिगम परिणाम यानी लर्निंग आउटकम्स यानी सीखाने के परिणाम तैयार करेगा। तीन, परिभाषित अधिगम परिणामों यानी लर्निंग आउटकम्स अर्थात सीखाने के परिणाम को प्राप्त करने के लिये सतत और व्यापक मूल्यांकन को अमल में लाने के लिये दिशा-निर्देश तैयार करेगा।





- डा.नवीन जोशी





Madhya Pradesh Latest News



Related News

Global News