3 अक्टूबर 2017। रेलवे द्वारा दीपावली पर्व पर ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए एवं अतिरिक्त यात्री दबाव के चलते सामान्य श्रेणी के 32 साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। ये ट्रेनें 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी के अनुसार दीपावली के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों में गाड़ी क्रं. 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच साप्ताहिक सामान्य श्रेणी के विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 4 ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन अक्टूबर माह में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14, 21, 28 अक्टूबर एवं 4 नवंबर को 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.15 बजे इटारसी आकर 13.20 बजे यहां से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन रविवार को 11.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सामान्य श्रेणी विशेष एक्सप्रेस 15, 22, 29 अक्टूबर एवं 5 नवंबर को गोरखपुर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सोमवार को 9.40 बजे इटारसी पहुंचकर 9.45 बजे यहां से प्रस्थान कर तीसरे दिन मंगलवार को 00.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
गाड़ी का हाल्ट : ये गाड़ी रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी, वाराणसी, औणिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कम्पोजीषन: इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर-डी. सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
ये ट्रेनें गुजरेंगी भोपाल रेल मण्डल से गाड़ी क्रं. 01453 पुणे-गोरखपुर सामान्य श्रेणी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 15, 22, 29 अक्टृूबर एवं 5 नवंबर को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.30 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से ये ट्रेन 11.35 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 4.35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01454 गोरखपुर-पुणे सामान्य श्रेणी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को गोरखपुर से 7.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। भोपाल से ये ट्रेन 23.55 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 17.00 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
हाल्ट: इस गाड़ी का हाल्ट दौंड, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झॉंसी, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गौंडा, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। कोच कम्पोजीषन: इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर, डी. सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
पुणे-मडुआडीह के बीच सामान्य श्रेणी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से
गाड़ी क्रं. 01403 सामान्य श्रेणी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को 12, 19, 26 अक्टूबर एवं 2 नवंबर को पुणे से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.15 बजे इटारसी स्टेशन आकर 13.20 बजे यहां से मडुआडीह के लिए प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी तीसरे दिन शनिवार को 3.25 बजे मडुआडीह पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01404 सामान्य श्रेणी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 14, 21, 28 अक्टूबर एवं 4 नवंबर को मडुआडीह से 4.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.05 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। ये गाड़ी इटारसी से 9.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रविवार को 9.15 बजे पुणे पहुंचेगी।
हाल्ट: ये गाड़ी दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, इलाहाबाद सिटी एवं ज्ञानपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
कोच कम्पोजीशन: इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर, डी. सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
लोकमान्य तिलक ट.-मडुआडीह सामान्य श्रेणी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 11 अक्टूबर से
गाड़ी क्रं. 01087 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -मडुआडीह सामान्य श्रेणी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 11, 18, 25 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन इटारसी स्टेशन पर 13.15 बजे आकर 13.20 बजे यहां से प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी दूसरे दिन गुरूवार को 4.45 बजे मडुआडीज स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01088 मडुआडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सामान्य श्रेणी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को 12, 19, 26 अक्टूबर एवं 2 नवंबर को मडुआडीह से 6.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.30 बजे इटारसी स्टेशन आकर यहां से 20.35 बजे लोमाति के लिए प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस दूसरे दिन शुक्रवार को 7.30 बजे पहुंचेगी।
हाल्ट: ये गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक,भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, इलाहाबाद सिटी एवं ज्ञानपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
कोच कम्पोजीशन: इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर,डी. सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
दीपावली पर 32 साप्ताहिक सामान्य श्रेणी ट्रेन 11 अक्टूबर से शुरू होगी
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17901
Related News
Latest News
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर
- छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- भारतीय तकनीकी और जर्मन विशेषज्ञता का समागम: औद्योगिक विकास की नई क्रांति - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "अबराज उमर": मक्का के दिल में बसा शांति और आध्यात्मिकता का एक मिश्रण
- ‘अज्ञानी, अहंकारी’ अमेरिकियों ने ट्रंप को चुना - हॉलीवुड स्टार