26 अक्टूबर 2017। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में क्षरण को लेकर दायर की गई याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर कमेटी के पक्ष में फैसला सुनाया. कोर्ट ने यह भी कहा कि महाकाल का अभिषेक RO के पानी से होगा.
इससे पहले कोर्ट में अपना पक्ष रखने और अलग-अलग बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को महाकाल मंदिर समिति की अहम बैठक हुई. बैठक में कई निर्णय लिए गए. इसमें सबसे अहम् श्रद्धालुओं के लिए एक आरओ पानी का फिल्टर प्लांट जल्द लगाने का निर्णय लिया गया. श्रद्धालु उस प्लांट से ही जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ा सकेंगे.
इसी को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को तय करना था कि महाकाल मंदिर में शिवलिंग के क्षरण को रोकने के लिए क्या व्यवस्था की जानी चाहिए. इसको लेकर महाकाल मंदिर समिति की एक बैठक गुरुवार को वैदिक शोध संस्था चिंतामन मंदिर के पास हुई. जिसमें उज्जैन कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.
समिति ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखने के लिए कई निर्णय लिए. साथ ही क्षरण रोकने के लिए भी कई सुझाव दिए. जिसमें सबसे बड़ी बात ये कि पुरातत्व विभाग की टीम ने कहा था की दूषित जल के कारण भी क्षरण की बात सामने आई है. इसको लेकर निर्णय लिया गया है की अब जल्द ही महाकाल मंदिर में एक नया आरओ प्लांट लगेगा. श्रद्धालु इसमें से ही जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ा सकेंगे.
आरओ के पानी से किया जाएगा महाकाल शिवलिंग का अभिषेक : सुप्रीम कोर्ट
Place:
Bhopal 👤By: PDD Views: 19671
Related News
Latest News
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर
- छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- भारतीय तकनीकी और जर्मन विशेषज्ञता का समागम: औद्योगिक विकास की नई क्रांति - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "अबराज उमर": मक्का के दिल में बसा शांति और आध्यात्मिकता का एक मिश्रण
- ‘अज्ञानी, अहंकारी’ अमेरिकियों ने ट्रंप को चुना - हॉलीवुड स्टार