
Place:
1 👤By: Admin Views: 17772
भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त ने आज जनगणना 2011 के आधार पर आर्थिक गतिविधियों की श्रेणी के अंतर्गत शादी की उम्र संबंधित आंकड़े जारी किए। तालिका सी-7--उम्र के आधार पर शादी-शुदा और वर्तमान में शादीशुदा, शादी की अवधि और आर्थिक गतिविधि में भारत सरकार / राज्य / जिला स्तर पर डाटा । पिछले दशक 2001-2011 के दौरान शादी की उम्र में आर्थिक आधार पर बांटे गये पुरूषों और महिलाओं की औसत आयु में सुधार हुआ है। जनगणना 2001 और 2011 के विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की तुलनात्मक स्थिति नीचे दी गई है:
आर्थिक गतिविधि की श्रेणी के आधार पर शादी की औसत उम्र
भारत 2001-11