
21 अक्टूबर 2016, भारत के सीमा सुरक्षा बल का कहना है कि सीमा पर उसकी फ़ायरिंग में आठ पाकिस्तानी रेंज़रों की मौत हुई है.
बीएसएफ़ के आईजी राकेश कुमार रियाज़ मशरूर को बताया है कि कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जवाबी फ़ायरिंग में आठ पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं.
राकेश कुमार के मुताबिक़ बीएसएफ़ की फ़ायरिंग में पाकिस्तानी रेंजरों के अलावा एक चरमपंथी की मौत भी हुई है जबकि एक अन्य चरमपंथी घायल हुए हैं.
राकेश कुमर ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से की गई फ़ायरिंग में एक बीएसएफ़ का जवान बुरी तरह घायल हो गया था.
उनके मुताबिक़ इसकी प्रतिक्रिया में की गई भारत की गोलीबारी में पाकिस्तानी रेंज़रों की मौत हुई है.
भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में भारत पाकिस्तान सीमा का दौरे करने गए थे.
इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने सीमा पार से फ़ायरिंग होने पर बीएसएफ़ को जवाबी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
उधर दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब रेंजर्स के प्रवक्ता मेजर वहीद ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
(बीबीसी