Place:
Delhi 👤By: Digital Desk Views: 18136
4 नवम्बर 2016, केंद्र सरकार ने 11 हजार से अधिक गैर सरकारी संगठनों का एफसीआरए पंजीकरण रद्द कर दिया है। ये एनजीओ जून के अंत तक अपने पंजीकरण का नवीकरण कराने में विफल रहे थे। अब ये एनजीओ विदेश से धन प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 11,319 संगठनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। इन गैर सरकारी संगठनों ने इस साल 30 जून तक विदेशी अनुदान नियंत्रण एक्ट (एफसीआरए) पंजीकरण के नवीकरण का आवेदन नहीं दिया था। लिहाजा उनके पंजीकरण की वैधता एक नवंबर 2016 से समाप्त मानी जाएगी। इस सूची में करीब 50 अनाथालय, सैकड़ों स्कूल और भारतीय सांख्यिकी जैसे समाज के वंचित बच्चों के लिए काम करने वाले कई प्रतिष्ठित एनजीओ शामिल हैं।