14 नवम्बर 2016, देश में 1000 और 500 के नोट बैन करने के मुद्दे पर जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए पीएम मोदी ने रविवार देर रात अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में लोगों को राहत देते हुए कई बड़े फैसले भी लिए गए। इसमें 500 और 1000 रुपये के नाेटो को अब 24 नवंबर की मध्यरात्रि तक चल सकेंगे। हालांकि इनका उपयोग कुछ जरूरी सेवाओं जैसे- अस्पताल, श्मशान घाट, मेट्रो स्टेशनों, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों पर ही किया जा सकेगा। इसके अलावा शशिकांत दास ने बताया कि देश के सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा. बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आरबीआई के पास पर्याप्त कैश है।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना और प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। नोटबैन के बाद एटीएम और बैंको में पैसे की कमी के कारण लोगों में पनप रहे गुस्से के बारे में चर्चा की गयी। और स्थिति को सामान्या बनाने के उपायों पर चर्चा की गयी।
Delhi: PM Modi chairs the meeting to review the demonetisation process pic.twitter.com/O2fG70WWQy
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
मीडिया से बात करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि बैंकों को कम से कम 50 हजार रुपये तक कैश लिमिट बढ़ाने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में और भी अधिक संख्या में माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ जगहों पर 500 और 1000 के पुराने नोट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर से 24 नवंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है। उन लोगों की अलग लाइन लगाई जाएगी जो कुछ पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंक आए हुए हैं।
राहत देने वाले कदम
-आरबीआइ ने जारी किया 500 रुपये का नया नोट
-रोजाना 2,500 रुपये निकाल सकेंगे एटीएम से
-24,000 रुपये एक हफ्ते में निकाल सकेंगे बैंक खाते से
-10,000 रुपये बैंक खाते से एक दिन में निकालने की सीमा खत्म
-4,500 रुपये के पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट बदल सकेंगे बैंक के काउंटर से
-2500 रुपये बैंक खाते से निकाल सकेंगे बैंक मित्र
-15 जनवरी 2017 तक जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे पेंशनर, अब तक थी नवंबर की सीमा
कितने आए पुराने नोट
-अब तक जमा हुए 3 लाख करोड़ रुपये के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट
-50,000 करोड़ रुपये धनराशि निकाली लोगों ने
-शुरुआती तीन-चार दिनों में हुए 18 करोड़ बैंक ट्रांजेक्शन