जम्मू-कश्मीर के माछिल में एलओसी के करीब पकिस्तान की तरफ से की गयी फायरिंग में ३ जवान शहीद हो गए हैं वही मारे गए एक भारतीय जवान के शव के साथ पाकिस्तान द्वारा बर्बरता करने की घटना सामने आई है। पाकिस्तान की तरफ से पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है.
पकिस्तान की तरफ से एक महीने में दूसरी बार शव के साथ ऐसी बर्बरता की गयी है. माछिल में पाक सेना के जवानों की तरफ से छुपकर हमला किया गया था जिसमे ३ जवान शहीद हो गए थे. इससे पहले अक्टूबर में भी पाक सेना ने हमले में शहीद जवान के शव के साथ बर्बरता की थी.
लेफ्टिनेंट विपिन रावत ने आर्मी चीफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग को इस बर्बरतापूर्ण घटना की जानकारी दी है। आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री को पाकिस्तान के हमले के बारे में बताया। आर्मी की तरफ से खा गया है की एलओसी पर तीन जवान शहीद हुए हैं। एक के शव के साथ बर्बरता हुई। इस कायराना हरकत का करारा जवाब दिया जयेगा.
पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार १९९९ से लेकर अब तक ऐसी बर्बर्तापूण घटनाओ को अंजाम दिया जाता रहा है जिसमे मनदीप सिंह, लांसनायक हेमराज, सुधाकर सिंह, कैप्टन सौरभ कालिया के नाम शामिल है. पाक सेना की ऐसी घटनाओ को देखते हुए भारतीय सेना को भी मुहतोड़ जवाब देने का आदेश दिया गया है.
पाक हमले में 3 जवान शहीद, एक जवान के शव से फिर की गयी बर्बरता
Place:
NEW DELHI 👤By: Digital Desk Views: 18294
Related News
Latest News
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव