×

हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्रा. लि. ने मध्य प्रदेश में एक अत्याधुनिक बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: बाबई (होशंगाबाद)                                                👤By: PDD                                                                Views: 18599

भूमिपूजन समारोह में उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए, इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी, राज्य सरकार के कई मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारीण भी उपस्थित रहे

कंपनी द्वारा अत्याधुनिक बॉटलिंग प्लांट के निर्माण हेतु चरणबद्ध ढंग से रु. 750 करोड़ का निवेश किया जाएगा





11 जनवरी 2017, भारत में द कोका-कोला कंपनी की सबसे बड़ी बॉटलिंग पार्टनर हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्रा. लि. (HCCBPL) ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक अत्याधुनिक बॉटलिंग प्लांट के निर्माण हेतु भूमिपूजन की घोषणा की।



इसके लिए मध्य प्रदेश के माननीय उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने आधारशिला रखी जहां से निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। इस अवसर पर कोका-कोला सिस्टम के वरिष्ठ पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारीगण, निर्वाचित जनप्रतनिधि एवं स्थानीय समाज के लोग उपस्थित रहे। यह नया प्लांट होशंगाबाद स्थित बाबई औद्योगिकी क्षेत्र के औद्योगिक केंद्र विकास निगम (AKVN) में बनाया जा रहा है और इसमें चरणबद्ध तरीके से रु. 750 करोड़ का निवेश किया जाएगा।



यहां उपस्थित वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों में सूर्य प्रकाश मीणा, जिला प्रभारी ? होशंगाबाद, श्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद, विजय पाल सिंह, विधायक, मोहम्मद सुलेमान, भाप्रसे, प्रधान सचिव ? उद्योग, जे.एन. व्यास, प्रबंध निदेशक ? एकेवीएन सहित कोका-कोला सिस्टम के अति वरिष्ठ पदाधिकारियों - जैसे इरियल फिनान, प्रेसिडेंट, बॉटलिंग इन्वेस्टमेंट ग्रुप (बीआईजी), जॉन मर्फी, प्रेसिडेंट, एशिया पेसिफिक ग्रुप तथा हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्रा. लि. की शीर्ष प्रबंधन टीम का समावेश रहा।



टी. कृष्णकुमार, चेयरमेन एवं सीईओ, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्रा. लि. एवं रीजन डायरेक्टर ? साउथ एशिया, ने कहा, "इस बॉटलिंग प्लांट के लिए आधारशिला रखने के अवसर पर माननीय उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से हम गौरवान्वित हुए हैं।इसी के साथ 2014 के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हस्ताक्षर किये गये समझौता ज्ञापन (MOU) में अंकित प्रतिबद्धता पर अमल शुरु हो गया है। हमारी निवेश रूपरेखा काफी हद तक भारत की दीर्घकालिक विकास रणनीति के अनुकूल है, जिसका उद्देश्य स्थायी, लंबी अवधि के व्यापार का निर्माण करना है और जो राष्ट्रीय एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था के साथ स्थानीय-सामाजिक परिवेश में भी योगदान दे सके।"



यहां उपस्थित समूह को मध्य प्रदेश के माननीय उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने संबोधित किया। उन्होंने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस तथा कंपनी प्रबंधन को इस महत्वपूर्ण उपलक्ष्य की शुभकामनाएं दी। मंत्री महोदय ने राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता दिये जाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र में कई अन्य उद्योग भी आएंगे और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाएंगे।



हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस को एक अत्याधुनिक बॉटलिंग प्लांट के निर्माण हेतु एकेवीएन की ओर से 110 एकड़ भूमि प्राप्त हुई है। इस सुविधा में विभिन्न बॉटलिंग लाइनें होंगी जो कोका-कोला, स्प्राइट, फैंटा, थम्स अप, लिम्का जैसे सभी प्रकार के कार्बोनेटेड बेवरेजेस, जूस तथा जूस आधारित पेय जैसे मिनट मेड एवं माज़ा, पैकेज्ड वाटर और सोडा ? किनले का उत्पादन करेंगी।



इस ग्रीन-फील्ड बॉटलिंग प्लांट में पांच अलग-अलग हिस्से होंगे जिनमें प्रोडक्शन एवं वेयरहाउसिंग बिल्डिंग, यूटीलिटिज़ बिल्डिंग, अन्य सहायक इमारतें, प्लांट में कार्यरत कर्मियों के लिए सुविधाओं एवं आराम के क्षेत्रों आदि का समावेश होगा। यह एक ज़ीरो डिस्चार्ज प्लांट होगा।





Related News

Global News